REET paper leak and copying case Lathi charge on BJP workers in Jaipur Satish Poonia in police custody Sachin Pilot statement rjsr

जयपुर. रीट परीक्षा के पेपर लीक और नकल केस (REET paper leak and copying case) को लेकर पूरे राजस्थान में मच रहा बवाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी (BJP) ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के नेतृत्व में जयपुर में सीएम हाउस के पास स्थित सिविल लाइन फाटक पर जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में तकरार हो गई. बाद में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज कर दिया. इससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. लाठीचार्ज में एक दर्जन प्रदर्शनकारियों के चोटें आईं. घायल प्रदर्शनकारियों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. वहीं सतीश पूनिया को पुलिस झोटवाड़ा थाने ले गई. वहां पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे गये.
रीट भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर में सिविल लाइंस तक पहुंच गये. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुये वहां पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर जोर आजमाइश हुई. बाद में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. बाद में पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत 2 दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस उनको दो बसों में भरकर झोटवाड़ा थाने ले गई.
खाचरियावास बोले भाजपाइयों ने पुलिस को उकसाया था
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज को लेकर गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपाइयों ने पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाया था. वे पुलिस को मारेंगे तो पुलिस भी कार्रवाई करेगी. रीट मामले पर सरकार और एसओजी कार्रवाई कर रही है. मामले को बेवजह तूल दिया रहा है.
सचिन ने कहा यह बहुत बड़ा और गंभीर मुद्दा है
दूसरी तरफ रीट परीक्षा को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि उन्होंने पदों को बढ़ाने के लिए सीएम को पत्र लिखा था. यह बहुत बड़ा और गंभीर मुद्दा है. बेरोजगार नौजवानों से जुड़ा हुआ मुद्दा है. यह परीक्षा मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं. 26 लाख लोगों ने यह परीक्षा दी थी. सवा करोड़ लोग सीधे इससे प्रभावित हो रहे हैं. अब जब गड़बड़ी सामने आई है तो सरकार ने बर्खास्तगी जैसे कदम भी उठाये हैं. कई अन्य कड़े कदम भी उठाए गये हैं.
पायलट बोले इसमें कोई राजनीति ना हो
पायलट बोले जांच का भी आदेश दिया है और कमेटी बनी है जो 45 दिन में राय देगी. भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिये सदन में कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से आ गया है. यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है. इसमें कोई राजनीति ना हो. किसान और नौजवान देश और प्रदेश की धरोहर हैं. उनके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan news, REET exam