REET Paper Leak Case Gehlot government followed of Yogi adityanath ramkripal meena school college building demolished rjsr

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक और नकल प्रकरण (REET Paper Leak Case) से राजस्थान में गरमा रही राजनीति के बीच अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने बड़ा कदम उठाया है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi adityanath government) की तर्ज पर साहसिक कदम उठाते हुए रीट परीक्षा के पेपर लीक करने के आरोपी रामकृपाल मीणा (Ramkripal meena) की अवैध इमारत को मंगलवार को धवस्त कर दिया है. जेडीए की टीम ने जयपुर के गोपालपुरा बायपास स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने रामकृपाल मीणा के एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया.
सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले के आरोपी रामकृपाल मीणा के स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया है. मंगलवार को जयपुर जेडीए ने यह बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले जेडीए ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए इसे खाली करने का समय दिया था. जेडीए का कहना है कि यह कॉलेज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है. इस दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से विरोध भी जताया गया, लेकिन जेडीए के अधिकारियों ने उसे दरकिनार कर स्कूल-कॉलेज की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया.
जेडीए बोला अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए के गोपालपुरा जगन्नाथपुरी प्रथम में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी. इसके बाद जोन की टीम से मौका रिपोर्ट तैयार करवाई तो वहां एसएस कॉलेज और स्कूल की जमीन का बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ मिला. उसे अवैध तरीके से कब्जा करके बनाया गया था.
सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा
पैमाइश में खसरा नं. 461/492 ग्राम गोपालपुरा की खातली जमीन पर करीब 116 बाई 51 फीट (5,916 वर्गफीट) जमीन पर तीन मंजिला बिल्डिंग बनाकर और 105 बाई 89 फीट (9345 वर्ग फीट) जमीन पर 9 कमरे और बाउंड्री वाल बनाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किया गया था. जानकारो की मानें तो जिस कॉलोनी में रामकृपाल का यह स्कूल चल रहा है वह पूरी अवैध है.
रामकृपाल को रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने गिरफ्तार किया है
ये कॉलोनी सरकारी जमीन पर कब्जा करके बसाई गई है. यही कारण है कि जेडीए ने अभी तक इस जमीन का नियमन नहीं किया है. इस कॉलेज में रामकृपाल का निजी निवास भी है जहां वह रहता है. गौरतलब है कि रामकृपाल मीणा को रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने गिरफ्तार किया है. एसओजी स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर देने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, REET exam