REET Paper Leak Case Kirodi Lal Meena Pen Drive to SOG | REET प्रकरण में Kirodi Lal Meena की SOG को सौंपी Pen Drive चर्चा में, क्या ‘पिक्चर’ अभी बाक़ी है?

REET Paper Leak Case : गर्माया हुआ है ‘रीटलीक्स’ मामला, सांसद डॉ किरोड़ी मीणा की पेन ड्राइव चर्चा में, पहले ईडी- अब एसओजी को सौंपी गई पेन ड्राइव, दो बड़े नेताओं के नाम और बातचीत का ज़िक्र! सबूतों के साथ एसओजी को थमाए कई दस्तावेज़, सांसद मीणा अभी और कर सकते कई चौंकाने वाले खुलासे
जयपुर
Updated: February 17, 2022 06:46:23 pm
जयपुर। देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में से एक राजस्थान की रीट ( REET Paper Leak Case ) सवालों के घेरे में बनी हुई है। प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस और भाजपा की ‘नूरा-कुश्ती’ विधानसभा सदन के अंदर से लेकर बाहर सड़कों तक दिखाई दे रही है। इस बीच प्रकरण से जुड़े कई खुलासे कर चुके राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक़ सांसद मीणा आने वाले दिनों में रीट प्रकरण से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे भी कर सकते हैं।

पेन ड्राइव में सबूत समेत 2 बड़े नेताओं के नाम
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की ओर से पहले प्रवर्तन निदेशायालय और फिर एसओजी को दी गई पेन ड्राइव चर्चा में है। डॉ मीणा बताते हैं कि इस पेन ड्राईव में रीट परीक्षा में धांधली से जुड़े कई दस्तावेज़ मई सबूतों के साथ सौंपे गए हैं। नाम लिए बगैर वे कहते हैं कि पेन ड्राईव में दो बड़े नेताओं और कुछ अफसरों के नाम हैं, जिनकी रीट पेपर लीक प्रकरण में भूमिका है।
सांसद द्वारा ये भी बताया गया है कि पेन ड्राइव में दो महत्वपूर्व व्यक्तिगों के बीच बातचीत का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि सांसद ने सुनियोजित षड़यंत्र से इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने और करोड़ों की डील होने के आरोप लगाए हैं।
– क्या एसओजी जांच का दायरा बढ़ाएगी?
– क्या पेन ड्राइव के दस्तावेज़ों और सबूतों की पड़ताल होगी?
– क्या दो नेताओं-अफसरों से भी पूछताछ होगी?
– क्या मंत्री सुभाष गर्ग, तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारोली, तत्कालीन कलक्टर अंतर सिंह नेहरा से भी पूछताछ होगी?
– क्या सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा से भी पूछताछ होगी?
”सरकार का मुखिया जब कह रहा है तो SOG को अगर मुझसे कुछ पूछना है तो पूछे, सबूत ड्राइव में दे दिए हैं।” – डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद
अगली खबर