Reet paper leak case Master Mind Bhajanlal Vishnoi Bhateeji Sohni Devi made shocking big disclosure SOG arrested both rjsr

श्याम सुंदर विश्नोई.
बाड़मेर/जालोर. REET पेपर लीक मामले में नित नये खुलासे हो रहे हैं. रीट पेपर लीक मामले (Paper leak case) में बाड़मेर से पकड़े गये ठेकेदार भजनलाल विश्नोई (Bhajanlal Vishnoi) और उसके साले की लड़की सोहनी देवी (Sohni Devi) से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस और एसओजी के सूत्रों के मुताबिक भजनलाल ने पेपर अपने साले की बेटी सोहनी देवी को भी उपलब्ध कराया था. जांच में सामने आया कि पेपर अच्छा होने से उत्साहित सोहनी देवी अपनी खुशी को छिपा नहीं पाई और उसने कुछ रिश्तेदारों के सामने इस राज का पर्दाफाश कर दिया. यहीं से भजनलाल की मुश्किलें बढ़ गईं.
बताया जा रहा है कि जैसे ही सोहनी देवी के रिश्तेदारों को इस बात का पता चला कि उसके पास पेपर आया था तो वे इससे नाराज हो गये. उनमें से किसी ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) तक यह बात पहुंचा दी. इससे पेपर लीक की जांच में जुटी एसओजी ने भजनलाल और सोहनदेवी को पकड़ लिया. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि सोहनीदेवी ने काफी समय से पढ़ाई लिखाई छोड़ रखी थी. उसके बावजूद जब उसने अपने आस पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को बताया कि उसका पेपर अच्छा हुआ है तो सभी को आश्चर्य हुआ.
अति उत्साह में खोला पेपर लीक का राज
रिश्तेदारों ने जब उससे इसका राज पूछा तो अति उत्साह में उसने कहीं ये बता दिया कि पेपर फूफाजी ने लाकर दिया था. बस फिर क्या था जिनका पेपर ठीक नहीं उन्हें यह बात सहन नहीं हुई. उन्होंने यह बात जांच एजेंसी तक पहुंचा दी. उसके बाद एसओजी ने भजनलाल और सोहनीदेवी पर शिकंजा कस दिया और दोनों को धरदबोचा. दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है. पेपर लीक केस में भजनलाल पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ अभ्यर्थियों का गारंटर भी बना था.
बाड़मेर और जालोर नकल के बड़े केन्द्र माने जा रहे हैं
सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जिले को रीट पेपर लीक का बड़ा केन्द्र माना जा रहा है. एसओजी दोनों जिलों में ताबड़तोड़ आरोपियों की गिरफ्तारियां करने में जुटी है. इस मामले में एसओजी आरोपियों से अब तक एक करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद कर चुकी है. वहीं बाड़मेर में हुई गिरफ्तारियों के बाद पेपर लीक से जुड़े कई आरोपी अंडरग्राउंड हो गये हैं. यहां आगे बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां होने संकेत मिले हैं.
कई शिक्षक, व्याख्याता, पटवारी, ग्रामसेवक, ठेकेदार और सरपंच हैं शामिल
एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ खुद मामले की पूरी निगरानी कर रहे हैं. इसके लिये वे जालोर और बाड़मेर जा चुके हैं. जालोर के सांचौर में एसओजी और तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि कि पेपर आउट मामले में लिप्त लोगों के संपत्ति की भी जांच होगी. पहले इसके सभी मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया जायेगा. एसओजी के पास पेपर लीक में लिप्त शिक्षक, व्याख्याता, पटवारी, ग्रामसेवक, ठेकेदार और सरपंच के नाम हैं.
पेपर कितने अभ्यर्थियों के पास पहुचा इसकी जांच जारी है
एसओजी पैसों का लेनदेन करने वालों और नकल करने वाले अभ्यर्थियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी. बैठक में ADG ने कहा कि किसी एक जाति को टारगेज नहीं किया जा रहा है. पेपर लीक मामले में लिप्त कोई भी उसे बख्शा नहीं जायेगा. फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीमों का गठन किया जा रहा है. एसओजी पेपर लीक मामले के हर पहलू की समीक्षा कर रही है. इस मामले में अभी तक 38 आरोपियों गिरफ्तारी हो चुकी है. पेपर कितने अभ्यर्थियों के पास पहुचा इसकी जांच जारी है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, REET exam