Rajasthan

reet paper leak news Rajasthan Assembly’s Budget session bjp congress | REET paper leak उफ ये क्या—क्या बोल गए नेताजी

Rajasthan Assembly’s Budget session : रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने आज भी प्रश्नकाल में जमकर हंगामा किया। वहीं आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी भाजपा नेताओं ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा। कांग्रेसी विधायकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए, विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया। जानिए आज किस नेता ने क्या कहा—

जयपुर

Published: February 10, 2022 01:12:22 pm

big breaking news: reet paper leak news जयपुर। रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान चल रहा है। यह घमासान सिर्फ सदन के अंदर ही नहीं बाहर भी साफ नजर आ रहा है और नेता एक—दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे हैं। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी भाजपा नेताओं ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा। वहीं कांग्रेसी विधायकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए, विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया। जानिए आज किस नेता ने क्या कहा—

REET paper leak उफ ये क्या—क्या बोल गए नेताजी

REET paper leak उफ ये क्या—क्या बोल गए नेताजी

कांग्रेस ने बनाया चीट का रेकॉर्ड: पूनिया राजस्थान के इतिहास में यह रीट परीक्षा अब तक कि सबसे बड़ी धांधली है। इतनी बड़ी धांधली कि इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े स्कैंडल्स के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो सकता है। हम इस मामले में मजबूत लड़ाई लड़ने को लेकर पूरी तरह संकल्पबद्ध हैं। मामले में हम सीबीआई जांच की मांग करते रहेंगे।

– सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा साजिशकर्ता आज भी पर्दे के पीछे हैं: राठौड़ कल हमने महामहिम राज्यपाल की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए एक घंटे और आठ मिनट तक खड़े होकर बिना कुछ बोले रीट में हुई चीट को लेकर विरोध दर्ज करवाया। परीक्षा में हुई चीट से राजस्थान के लाखों बेरोजगारों के सपने टूटे हैं। साजिशकर्ता आज भी पर्दे के पीछे हैं। ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से एसओजी पूछताछ नहीं कर पाएगी, इसलिए हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो।

– राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष
भाजपा में दम है तो सदन में मंत्रियों पर आरोप लगाकर दिखाएं: खाचरियावास भाजपा राजस्थान की जनता का अपमान कर रही है और बिना मुद्दों के, बिना सबूतों के और बिना गवाहों के उन मामलों पर बहस करना चाहती है। जिन मामलों पर बहस के लिए हम तैयार हैं। चाहे सदन के अंदर बहस कर लो या सड़क पर बहस कर लो। भाजपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे जिस तरह से गहलोत सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाए थे, अगर इनमें दम है तो यही आरोप नियम कायदों के तहत विधानसभा में लगाकर दिखाएं, उन्हें पता चल जाएगा आरोप कैसे लगाए जाते हैं।एक भी अपराधी नहीं बचेगा।

– प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य आपूर्ति मंत्री
विपक्ष नहीं चाहता सदन चले: चौधरी कल ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई है। इस सत्र में हमें बजट भी पेश करना है। लेकिन विपक्ष ने यह तय कर लिया है कि सदन चलने ही नहीं देना है, यह जनता का अपमान है। जब राजस्थान की सात करोड़ जनता ने निर्णय ले लिया है कि किसे पक्ष में बैठना है और किसे विपक्ष में। लेकिन विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। रीट मामले में एसओजी जांच कर रही है। हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलतियां की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
— महेंद्र चौधरी, विधायक, कांग्रेस

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj