REET Result 2025: इंतजार खत्म! आज जारी होगा रीट रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

Last Updated:May 08, 2025, 11:35 IST
REET Result 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल-1 और लेवल-2 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. राजस्थान बोर्ड की ओर से रिजल्ट का लिंक एक्टिव करने के बाद इसे चेक किया जा सकेगा. साथ ही रीट रिजल्ट का…और पढ़ें
REET Result 2025: रीट परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
हाइलाइट्स
REET रिजल्ट 2025 आज 8 मई को जारी होगा.रिजल्ट दोपहर 3:15 बजे चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.रीट रिजल्ट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक करें.
REET Result 2025: राजस्थान रीट रिजल्ट आज 8 मई को जारी होगा. राजस्थान बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद रीट परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
राजस्थान रीट यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में किया गया था. इस परीक्षा में 13 लाख 77 हजार 256 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें रीट लेवल-1 में 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 में 9 लाख 70 हजार 303 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रीट लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन हुए थे.
REET Result 2025: रीट रिजल्ट ऐसे चेक करें
सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना है.
अब आपको REET Result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.
अब इस पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें, इसके लिए Ctrl+F भी प्रेस किया जा सकता है.
चाहें तो इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें.
कई प्रश्नों में मिलेंगे बोनस अंक
राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने इस रीट लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा की आंसर-की 25 मार्च को जारी की थी. इसमें परीक्षार्थियों को कुछ प्रश्नों में बोनस अंक दिए जाएंगे रीट की ओर से जारी की गई आंसर-की में अलग-अलग पेपर में पांच प्रश्नों में बोनस अंक दिए जाएंगे. जबकि 7 प्रश्नों में दो ऑप्शन को सही माना गया है. इसके अलावा रीट लेवल-2 आंसर-की से प्रत्येक पाली में एक-एक प्रश्न हटाए गए हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे. इसी तरह रीट लेवल-1 आंसर-की से तीन प्रश्न हटाए गए हैं. इसके लिए भी बोनस मिलेगा. इसके अलावा 7 प्रश्नों के दो विकल्प सही बताए गए हैं. जिसने दोनों में से कोई विकल्प नहीं चुना है, उन्हें मार्क्स मिलेंगे.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecareer
इंतजार खत्म! आज जारी होगा रीट रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक