Concert On Rain Theme With The Presentation Of Manganiyar Folk Music – मांगणियार लोक संगीत की प्रस्तुति के साथ बारिश थीम पर होगा कॉन्सर्ट

जेकेके में सजेगी महफिल

जयपुर । जवाहर कला केंद्र में ‘सेप्टेम्बर सागाÓ प्रोग्राम के तहत ३ से ५ सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 3 सितंबर को शाम 7 बजे से 7 संगीत कलाकार म्यूजिक ऑफ मंगनियार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में कबीर और मीरा के भजन और लोक गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्टिस्ट के सहयोग से जेकेके की ओर से सस्टेन बाय कार्टिस्ट: द आर्ट ऑफ अपसाइक्लिंग,सस्टेनेबल फर्नीचर बनाने के लिए ऑटोमोबाइल पाट्र्स को अपसाइक्लिंग करने की एक पहल पर आधारित एक आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 4 सितंबर से 12 सितंबर तक होगा। इसका उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला करेंगे। इसके बाद जेकेके के रंगायन में ४ सितंबर को शाम 6 बजे से 21 भारतीय शास्त्रीय कलाकार ताल वाद्य कचेहरी का प्रदर्शन करेंगे। प्रस्तुति को तबला कलाकार मुजफ्फर रहमान और उस्ताद जफर मोहम्मद निर्देशि करेंगे। साथ ही मानसून में जश्न का माहौल बनाने के लिए बारिश थीम कॉन्सर्ट 5 सितंबर को शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगी आज सावन में फिर वो झड़ी है, बारिश का पानी और गरज बरज सावन आओ जैसे गाने पेश किए जाएंगे।