फ्रिज भी बन सकता है खतरा! दीवार से सटा के रखा है हो सकता है बड़ा हादसा, इन संकेत पर ध्यान नहीं देते लोग

Last Updated:January 11, 2026, 12:55 IST
फ्रिज में विस्फोट कैसे होता है, कंप्रेसर ब्लास्ट के पीछे क्या कारण हैं, पुराने रेफ्रिजरेटर से कितना खतरा है और घर में फ्रिज सुरक्षित रखने के लिए किन सावधानियों का पालन करना जरूरी है. जानें सभी जरूरी टिप्स…

गोरगांव (पश्चिम) की एक झुग्गी बस्ती में स्थित एक छोटे से घर में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट होने की जानकारी सामने आई है. यह गंभीर घटना आधी रात को हुई, जब घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों सहित पिता की झुलसकर मौत हो गई. हालांकि, अपने घर में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए किन सावधानियों का पालन करना चाहिए और फ्रिज में विस्फोट होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, आइए डिटेल में समझ लेते हैं.

रेफ्रिजरेटर में विस्फोट क्यों होता है? जब हम रेफ्रिजरेटर में विस्फोट की बात करते हैं, तो वास्तव में पूरा रेफ्रिजरेटर नहीं फटता, बल्कि उसका एक खास हिस्सा विस्फोट का कारण बनता है. इस हिस्से को कंप्रेसर कहा जाता है.

कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर के पीछे की तरफ लगा होता है. इसमें एक पंप और एक मोटर होती है. यह मोटर पंप की मदद से रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स के अंदर भेजती है. जब यह गैस ठंडी होकर तरल में बदलती है, तो यह रेफ्रिजरेटर के अंदर की गर्मी को सोख लेती है और अंदर रखी सभी चीज़ों को ठंडा करती है. यही रेफ्रिजरेटर के काम करने की सामान्य प्रक्रिया होती है.
Add as Preferred Source on Google

जब सामान्य परिस्थितियां असामान्य हो जाती हैं, तब कंप्रेसर में विस्फोट हो सकता है. कंप्रेसर लगातार रेफ्रिजरेंट को सर्कुलेट करता रहता है, जिससे रेफ्रिजरेटर का पिछला हिस्सा गर्म होने लगता है. इसके कारण कंडेंसर कॉइल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे गैस का रास्ता बाधित हो जाता है और वह बाहर नहीं निकल पाती. कॉइल्स के अंदर गैस जमा होती जाती है, जिससे दबाव बढ़ने लगता है. एक निश्चित सीमा से ज्यादा दबाव बढ़ने पर ये स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है और विस्फोट का कारण बन सकती है.

खतरा क्या है? क्योंकि ऐसी घटनाएं आमतौर पर बहुत कम होती हैं, इसलिए यह माना जा सकता है कि रेफ्रिजरेटर आसानी से विस्फोट नहीं करते. लेकिन अगर आपके पास 10 साल से ज्यादा पुराना रेफ्रिजरेटर है और आप उसे अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे-जैसे रेफ्रिजरेटर पुराना होता जाता है, उसके विस्फोट का खतरा भी बढ़ता जाता है. पुराने रेफ्रिजरेटर के मामले में ज्यादा सतर्क रहना जरूरी होता है. अब जानते हैं कि फ्रिज में विस्फोट न हो, इसके लिए क्या-क्या सावधानियां अपनानी चाहिए.

आपके रेफ्रिजरेटर की आवाज़ ही आपको बताती है कि वह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं. अगर आपको कंप्रेसर की हल्की और लगातार आवाज़ सुनाई देती है, तो इसका मतलब है कि वह ठीक से काम कर रहा है.

लेकिन अगर कंप्रेसर बहुत तेज़ आवाज़ करने लगे या फिर बिल्कुल भी आवाज़ न आए, तो समझ जाइए कि उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में लापरवाही न करें और तुरंत जांच कराएं.

अगर आपका रेफ्रिजरेटर 10 साल से ज्यादा पुराना है, तो उसकी समय-समय पर जांच करवाते रहें. उसे दीवार से बिल्कुल सटाकर न रखें. रेफ्रिजरेटर और दीवार के बीच पर्याप्त जगह होनी चाहिए, ताकि गर्म हवा आसानी से बाहर निकल सके.

अगर रेफ्रिजरेटर सही तरीके से ठंडा नहीं कर रहा है, तो तुरंत किसी टेक्नीशियन को बुलाएं. वहीं, अगर रेफ्रिजरेटर के पीछे से ज्यादा गर्मी महसूस हो रही हो, तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह किसी बड़ी खराबी का संकेत हो सकता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 11, 2026, 12:55 IST
hometech
फ्रिज भी बन सकता है खतरा! दीवार से सटा के रखा है हो सकता है बड़ा हादसा



