jaipur

SC आरक्षण को लेकर शहर के बाजारों में रहा दोपहर तक संनाटा; रैपिड रही तैनात फोर्स तैनात,पुलिस जिला प्रशासन रहा सजग सतर्क, शांति पूर्ण रहा प्रदर्शन,लो फ्लोर और रोडवेज बसों का संचालन रहा बंद: रिमझिम बरसात से मिली उमस से राहत

निराला समाज टीम जयपुर।

अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (बुधवार) ‘भारत बंद’ कर रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस, बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन किया हैं। जयपुर में उमस भरे माहौल में भारत बंद का असर देखने को मिला। शहर में कई बाजार आज बंद नजर आए। बस और टैक्सी सेवा भी बंद के दौरान बाधित नजर आई। शहर में लो फ्लोर बसों का संचालन भी बंद कर दिया है।

जिला एवं पुलिस प्रशासन अलसुबह से ही सजग एवं सतर्क रहा,जिसके चलते बंद शांति पूर्वक रहा और रामनिवास बाग ​से निकली प्रदर्शनकारियों की रैली चौडा रास्ता होते हुए ​त्रिपोलिया बाजार ,बड़ी चौपड़,जौहरी बाजार से सांगानेरी गेट पहुंच एमआई रोड़ होते हुए रामनिवास बाग पहुंची। रैली की रवानगी से पहले वि​भिन्न इलाकों से जय भीम के उद्धोष के साथ टोलियां एलबर्ट हाल पहुंची फिर विशाल रैली के रूप में एक बजे बाद शहर की चारदीवारी में प्रवेश किया।

इससे पहले अलसुबह से ही पुलिस प्रशासन ने मुख्य बाजारों में खड़े वाहनों को भी सुरक्षा की दृ​ष्टि से हटवा दिया था और रैली मार्ग सहित पूरे जयपुर शहर में अलर्ट मोड़ पर प्रशासन रहा। रैली निकलने के बाद जहां वाटसग्रुप में व्यापार मंडल के सदस्य बाजारों के खुलने की जानकारी लेते नजर आए,वही उमस भरे माहौल में रिमझिम बरसात ने सभी को राहत प्रदान की।

जेसीटीएसएल की ओर से लो-फ्लोर बसों को नजदीकी थानों में खड़ी करने एवं आगार के पास वाली गाड़ियों को डिपो बुलाया गया। सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज का संचालन सुबह 5 बजे से बंद है। ऐसे में जो यात्री यहां यात्रा करने के लिए पहुंचे हुए हैं, वे बसों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शहर में अलग-अलग जगह रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।

अल्बर्ट हॉल पर जुटे बंद समर्थक।

अल्बर्ट हॉल पर जुटे बंद समर्थक।

25 टोलियां करा रही बाजार बंद
जयपुर में 25 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें अपने-अपने इलाके में टोलियों में रैली निकाल रही है। ये बाजर बाजारों को बंद करवा रही हैं। बंद के समर्थन में बड़ी रैली रामनिवास बाग से शुरू हुई, जो चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एमआई रोड होते हुए रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

स्कूल-कॉलेज बंद
जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई थी जिससे आज स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहे। कोटा में निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद रखने का ऐलान किया था जिससे वें भी बंद नजर आए।। कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया। किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को सभी जिलों में तैनाती है।

जयपुर बंद के बावजूद बड़ी चौपड़ पर यातायात पूरी तरह से सुचारू है। शहर के चारों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही जारी है।

जयपुर बंद के बावजूद बड़ी चौपड़ पर यातायात पूरी तरह से सुचारू है। शहर के चारों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही जारी है।

कांग्रेस ने बंद को दिया समर्थन
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता इस लड़ाई में साथ है। बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा- जिस प्रकार भाजपा की मानसिकता है, वह संविधान को कमजोर करने की, आरक्षण को कमजोर करने की है। कांग्रेस के बंद का समर्थन करने के सवाल पर जूली ने कहा कि अंतिम निर्णय अध्यक्ष करेंगे, लेकिन जहां भी मांग संविधान की है तो पीछे हटने वाले नहीं है, कांग्रेस के कार्यकर्ता इस लड़ाई में साथ रहेगा। आज सुप्रीम कोर्ट कोई बात कह रहा है, उसके लिए कोई नीति ये लोग तय नहीं कर रहे हैं।

जयपुर बंद के लिए समिति ने 25 टीमें बनाईं
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने भी बंद को राजस्थान में समर्थन दिया है। जयपुर बंद के लिए समिति ने 25 टीमें बनाई हैं, जो बाजार बंद कराएगी। बंद समर्थकों की ओर से रैली भी निकाली जाएगी। हालांकि अभी तक बंद को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति है।

भारत बंद के आह्वान के बीच जौहरी बाजार सहित शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस की तैनाती की गई है।

भारत बंद के आह्वान के बीच जौहरी बाजार सहित शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस की तैनाती की गई है।

संयोजक अनिल गोठवाल बोले -हिंसा का समर्थन नहीं करते
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अनिल गोठवाल ने बताया- बंद को शांतिपूर्वक सफल बनाया जाएगा। समिति किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करती है। आंदोलन के बारे में सोशल मीडिया पर जाे कुछ चल रहा है, उसका हम समर्थन नहीं करते।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

बीजू जॉर्ज जोसफ बोले- उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस तुरंत लेगी एक्शन
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भारत बंद को लेकर कहा है, जयपुर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है। किसी भी तरीके के उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। किसी भी स्थिति में उपद्रव तोड़फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के सभी चौराहे और जुलूस वाले रास्तों पर पुलिस विशेष निगरानी रखे हुई है। शांति भंग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

फोटो एवं वीडियोज में देखें जयपुर में बंद का असर….

जयपुर बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली के दौरान मुस्तैद पुलिसकर्मी।

जयपुर बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली के दौरान मुस्तैद पुलिसकर्मी।

रैली में नीले झंडे लगा वाहनों का काफिला भी चल रहा है।

रैली में नीले झंडे लगा वाहनों का काफिला भी चल रहा है।

बड़ी चौपड़ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रैली में शामिल युवा और महिलाएं।

बड़ी चौपड़ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रैली में शामिल युवा और महिलाएं।

बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली में युवा भी शामिल हैं।

बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली में युवा भी शामिल हैं।

जयपुर बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।

जयपुर बंद के समर्थन में निकाली जा रही रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।

रामनिवास बाग से शुरू हुई रैली में शामिल लोग।

रामनिवास बाग से शुरू हुई रैली में शामिल लोग।

रैली में रामनिवास बाग से शुरू होने के दौरान शामिल लोग।

रैली में रामनिवास बाग से शुरू होने के दौरान शामिल लोग।

जयपुर बंद के समर्थन में रैली रामनिवास बाग से शुरू हुई, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी।

जयपुर बंद के समर्थन में रैली रामनिवास बाग से शुरू हुई, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस रामनिवास बाग में आकर खत्म हुई।

सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन बंद होने के बाद खड़ी बसें।

सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन बंद होने के बाद खड़ी बसें

सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन सुबह 5 बजे से बंद है। ऐसे में जो यात्री यहां से दूरस्थ इलाकों में जाना चाहते हैं, वे बसों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

सिंधी कैंप बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन सुबह 5 बजे से बंद है। ऐसे में जो यात्री यहां से दूरस्थ इलाकों में जाना चाहते हैं, वे बसों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

बंद के दौरान पर्यटन स्थलों पर पहुंचे विदेशी टूरिस्ट।

बंद के दौरान पर्यटन स्थलों पर पहुंचे विदेशी टूरिस्ट।

जयपुर बंद के दौरान पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट नजर आ रहे है। काफी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी यहां विजिट कर रहे है।

जयपुर बंद के दौरान पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट नजर आ रहे है। काफी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी यहां विजिट कर रहे है।

जयपुर बंद के दौरान हवामहल पर भी टूरिस्ट पहुंचे।

जयपुर बंद के दौरान हवामहल पर भी टूरिस्ट पहुंचे।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैनात रेपिड एक्शन फोर्स के जवान।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैनात रेपिड एक्शन फोर्स के जवान।

भारत बंद के चलते जयपुर में शैक्षणिक संस्थान बंद है। महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज सहित सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद है।

भारत बंद के चलते जयपुर में शैक्षणिक संस्थान बंद है। महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज सहित सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद है।

शहर के त्रिपोलिया बाजार में सुबह से दुकानें बंद है। यहां बंद का असर देखने को मिला। वहीं बाजार में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

शहर के त्रिपोलिया बाजार में सुबह से दुकानें बंद है। यहां बंद का असर देखने को मिला। वहीं बाजार में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

अल्बर्ट हॉल पर काफी संख्या में बंद समर्थक पहुंचे हैं।

अल्बर्ट हॉल पर काफी संख्या में बंद समर्थक पहुंचे हैं।

भारत बंद को लेकर एससी-एसटी समाज के लोग अल्बर्ट हॉल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

भारत बंद को लेकर एससी-एसटी समाज के लोग अल्बर्ट हॉल पर सुबह 9 बजे से पहुंचना शुरू हो गए ।

अल्बर्ट हॉल पर बंद के समर्थन में महिलाएं भी पहुंची

ल्बर्ट हॉल पर बंद के समर्थन में महिलाएं भी पहुंची

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है।

एल्बर्ट हाल पर भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है।

संविधान से छेड़छाड़ मत करों,रैली में कुछ इस तरह हुआ प्रदर्शन

अंदरूनी धुलाहाउस भी रहा बंद

चौड़ा रास्ता में सम्राट सुबह से बंद रहा जिसके चलते जयपुर राइटस को खाने पीने से वंचित रहना पड़ा

प्रदर्शनकारी कुछ इस तरह से पहुंचे रामनिवास बाग एलबर्ट हाल

झोटवाड़ा पुलिया पर प्रदर्शन कर जाम लगाया।

चौड़ा रास्ता में बंद के दौरान की वीडियों
बंद के दौरान त्रिपोलिया बाजार जयपुर।

बंद के दौरान बापू बाजार जयपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj