Rajasthan
Regional Committee Bagru Election of Bagda Brahmin Samaj | बागड़ा ब्राह्मण समाज के क्षेत्रीय समिति बगरू चुनाव : 72 गांवों के 83.05% वोटर्स ने किया मतदान
जयपुरPublished: Apr 02, 2023 10:13:29 pm
समिति अध्यक्ष व वार्ड सदस्य चुनाव में 7140 वोटर्स ने किया मतदान, 72 गांवों के मतदाताओं ने किया वोट, 10 वार्ड सदस्य का परिणाम घोषित, अध्यक्ष का परिणाम सोमवार को
बागड़ा ब्राह्मण समाज के क्षेत्रीय समिति बगरू चुनाव : 72 गांवों के 83.05% वोटर्स ने किया मतदान
जयपुर। बगरू कस्बे स्थित बागड़ा ब्राह्मण समाज (Bagra Brahmin Samaj) के एक विवाह स्थल में रविवार को श्री बागड़ा ब्राह्मण समाज क्षेत्रीय समिति बगरू (Bagra Brahmin Samaj Regional Committee Bagru) के अध्यक्ष पद और 10 वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनमोहन मेहता ने बताया कि कुल 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ। 8496 मतदाताओं में से 7140 ने मत दिया।