Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस बार इतना रहेगा शुल्क, चेक करें अपनी पात्रता, बने 533 केंद्र

Last Updated:April 16, 2025, 15:50 IST
Amarnath Yatra: साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू होगी जो 9 अगस्त को समाप्त होगी, इस साल यात्रा 38 दिन चलेंगी. हर साल यात्रा का प्रबंधन श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है, पिछले साल 5.12 लाख से अधिक भक…और पढ़ें
इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू होगी जो 38 दिन तक चलेगी।
हाइलाइट्स
3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्राशुरू हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन13 साल से कम और 70 साल से अधिक उम्र वालों को अनुमति नहीं
जयपुर. जम्मू-कश्मीर में होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए हर साल राजस्थान से हजारों लोग जाते हैं. इस यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगी, जो कुल 38 दिन चलेगी. यात्रा का प्रबंधन श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है.
पंजीकरण के लिए देशभर में 533 बैंक शाखाएं अधिकृत इस साल भी बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर में 533 बैंक शाखाओं को अधिकृत किया है. साथ ही, लोग बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं. बिना पंजीकरण के यात्रा में जाने की अनुमति नहीं होगी. पिछले साल 5.12 लाख से अधिक भक्तों ने अमरनाथ यात्रा की थी, जो पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा थी। पिछले साल यात्रा 52 दिन तक चली थी.
कौन-कौन नहीं जा सकेगा यात्रा में, ये रहेगा रजिस्ट्रेशन चार्जसुरक्षा की दृष्टि से अमरनाथ यात्रा में सभी लोगों को जाने की अनुमति नहीं होती है. इस साल भी 13 साल से कम उम्र के बच्चे, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी. पिछले साल रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये शुल्क लिया गया था, जबकि इस साल प्रति व्यक्ति 220 रुपये का शुल्क देना होगा. किसी विशेष दिन या तिथि के दौरान रजिस्ट्रेशन 8 दिन पहले बंद हो जाएंगे और तिथि गुजरने के बाद दोबारा शुरू किए जाएंगे. अमरनाथ यात्रा देश की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है, जो समुद्र तल से 13 हजार फीट ऊपर है. यह यात्रा दो रूट से होती है: एक बालटाल (गांदरबल जिला) से, जो गुफा से 14 किलोमीटर दूर है, और दूसरी पहलगाम (अनंतनाग जिला) से, जो 48 किलोमीटर दूर है.
अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनअगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं, तो आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट shriamarnathjishrine.com और jksasb.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी. यात्रा का स्लॉट भी पहले से बुक किया जा सकता है. पीएनबी, एसबीआई, यस बैंक, जेके बैंक की शाखाओं पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राज्य के अधिकृत डॉक्टर द्वारा सत्यापित हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य है. कठिन रास्तों की अमरनाथ यात्रा हर किसी के लिए आसान नहीं होती, इसलिए यात्रा से पहले 5-7 किलोमीटर चलने का अभ्यास जरूरी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 15:50 IST
homefamily-and-welfare
इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी बाबा बर्फानी की यात्रा, यहां करें रजिस्ट्रेशन