Suspected drone seen on Indo-Pak border in Rajasthan | राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर दिखा संदिग्ध ड्रोन, BSF के जवानों ने की अंधाधुंध फायरिंग

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की बिंजौर चौकी के पास ड्रोन देखा गया।
जयपुर
Published: March 05, 2022 01:54:42 pm
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की बिंजौर चौकी के पास ड्रोन देखा गया। संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया और ओझल हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका की गोलियां लगने से ड्रोन क्षतिग्रस्त हुआ या सुरक्षित वापस चला गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की पिंजौर पोस्ट पर तैनात जवानों ने शनिवार तड़के 1:37 बजे सीमा पार से आती एक संदिग्ध वस्तु देखी। यह वस्तु अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के नजदीक आ गई। तब दिखाई दिया कि यह संदिग्ध ड्रोन है। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। कुछ ही क्षण में यह संदिग्ध डॉन आंखों से ओझल हो गया। ड्रोन वापस पाक क्षेत्र की तरफ चला गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी श्रीगंगानगर से और बीकानेर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा दलबल सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। सुबह पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी बिजनौर पोस्ट पर रात को हुए इस घटनाक्रम की गहनता से जांच करने और जानकारी जुटाने के लिए पहुंचे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्षेत्र में कोई संदिग्ध क्षतिग्रस्त होकर गिरा नहीं मिला।
ड्रोन वापस चला गया अथवा पाक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त होकर गिर गया, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। ड्रोन किस उद्देश्य से रात को भारतीय क्षेत्र में आया। इसे लेकर कई तरह के अनुमान और संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। बीएसएफ की खुफिया शाखा जी ब्रांच के ऑफिसर इसकी पड़ताल करने में लगे हैं।
अगली खबर