| Rehan Vadra wedding |

Last Updated:December 30, 2025, 20:12 IST
Rehan Vadra And Aviva Baig Photos : रेहान वाड्रा और अविवा बेग की शादी रणथंभौर में होगी, गांधी वाड्रा परिवार ने इसे पूरी तरह निजी रखा है. पहली साझा तस्वीर से रिश्ते की पुष्टि हुई है. तैयारियां जारी हैं. सूत्रों के अनुसार रेहान वाड्रा और अविवा बेग एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों के बीच गहरा भावनात्मक जुड़ाव बताया जा रहा है.
ख़बरें फटाफट

सवाई माधोपुर. रणथंभौर से सामने आ रही इस खबर ने राजनीति और समाज दोनों ही हलकों में हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भांजे रेहान वाड्रा ने आखिरकार अपनी जीवनसंगिनी चुन ली है. सूत्रों के मुताबिक रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड का नाम अविवा बेग है और दोनों शादी करने जा रहे हैं. यह रिश्ता अब केवल निजी चर्चा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों परिवारों की सहमति के साथ एक नए जीवन की औपचारिक शुरुआत की ओर बढ़ चुका है.
सूत्रों के अनुसार रेहान वाड्रा और अविवा बेग एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों के बीच गहरा भावनात्मक जुड़ाव बताया जा रहा है. परिवार के स्तर पर इस रिश्ते को स्वीकृति मिल चुकी है और अब इसे विवाह के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है. गांधी वाड्रा परिवार इस रिश्ते को पूरी तरह निजी रखना चाहता है और इसे किसी भी तरह की सार्वजनिक चर्चा या राजनीतिक रंग से दूर रखने की कोशिश कर रहा है.
पहली तस्वीर ने बढ़ाई उत्सुकताइस पूरी कहानी को और खास बनाती है वह पहली तस्वीर, जो हाल ही में सामने आई है. बताया जा रहा है कि रेहान वाड्रा और अविवा बेग की पहली साझा फोटो के सार्वजनिक होने से इस रिश्ते को लेकर चल रही तमाम अटकलों को मजबूती मिली है. तस्वीर बेहद सादगी भरी है, लेकिन उसमें दोनों के बीच का अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव साफ दिखाई देता है. राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के बावजूद यह तस्वीर किसी भी तरह के दिखावे से दूर एक निजी रिश्ते का संकेत देती है.
रणथंभौर बना शादी का डेस्टिनेशन
सूत्रों के मुताबिक रेहान वाड्रा और अविवा बेग की शादी के लिए राजस्थान के रणथंभौर को चुना गया है. प्राकृतिक सुंदरता, शांति और शाही विरासत के लिए पहचाना जाने वाला रणथंभौर इस विवाह समारोह के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर फाइनल किया गया है. हालांकि शादी की तारीख, स्थान और कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. पूरे आयोजन को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है.
तैयारियों में जुटा परिवारबताया जा रहा है कि रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा खुद रणथंभौर पहुंचे थे और शादी से जुड़ी व्यवस्थाओं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. एक पिता के रूप में वे अपने बेटे की शादी को खास और यादगार बनाना चाहते हैं. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी ने साफ निर्देश दिए हैं कि यह विवाह पूरी तरह निजी रखा जाए और किसी भी तरह का सार्वजनिक प्रदर्शन न हो.
सीमित मेहमानों के बीच होगा विवाहसूत्र बताते हैं कि इस शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और पार्टी के कुछ चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा चाहती हैं कि रेहान और अविवा अपने जीवन के इस अहम पल को बिना किसी राजनीतिक या मीडिया दबाव के शांति से जी सकें. इसी वजह से आयोजन को लेकर बेहद सीमित जानकारी ही सामने आ रही है.
रणथंभौर की शांत वादियों में होने जा रही यह शादी न सिर्फ एक राजनीतिक परिवार का निजी उत्सव होगी, बल्कि एक ऐसी प्रेम कहानी का नया अध्याय भी होगी, जिसे सादगी, गोपनीयता और अपनापन खास बनाता है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 20:12 IST
homerajasthan
रेहान वाड्रा और अविवा बेग की पहली तस्वीर सामने, सादगी में दिखा खास रिश्ता!



