रेखा को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया

Last Updated:December 09, 2025, 10:34 IST
रेखा को जेद्दा रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया. इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘उमराव जान’ फिर से दिखाई गई. रेखा ने समारोह में अपनी खूबसूरती और शायरी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ‘दिल चीज क्या है’ की पंक्तियां दोहराईं और फिल्मों की महत्ता पर जोर दिया. इवेंट से रेखा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ख़बरें फटाफट
रेखा को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली. साऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में रेखा को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रेखा की आइकॉनिक फिल्म उमराव जान को रिस्टोर करे दोबारा से स्क्रीन किया गया. दिग्गज अदाकारा रेखा जब ये अवॉर्ड लेने के लिए रेड सी फिल्म फेस्टिवल के मंच पर पहुंचीं तो खूबसूरती ऐसी कि हर कोई बस देखता ही रह गया.
रेखा व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहने हुए जब स्टेज पर पहुंची तो उस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद हर शख्स महिला हो या पुरुष उनकी खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गया. एक्ट्रेस मांग में सिंदूर, कान में बालिया और हाथ में चुड़ियों के साथ एकदम पारंपरिक भारतीय अंदाज में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को जुड़े में बांध रखा था और हाथ में अपनी साड़ी से मैचिंग पोटली भी रखी थी.
रेखा ने दोहराईं ‘उमराव जान’ की लाइनें
अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचीं रेखा ने इस सम्मान के लिए बेहद खास अंदाज में फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने 1981 में मुजफ्फर अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उमराव जान’ की शायरी पेश कर समां बांध दिया. रेखा ने अपनी आइकॉनिक फिल्म के सबसे क्लासिक गाने ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए’ की 4 लाइनें दोहरा जेद्दा के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
रेखा का वायरल हो रहा वीडियो
View this post on Instagram



