Rajasthan
Jaipur International Airport Becomes A Diversion Base, Planes Arriving Daily Get Diverted, Increasing Problems For Passengers | जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना डायवर्जन का अड्डा, रोजाना डायवर्ट होकर पहुंच रहे विमान, यात्रियों की बढ़ परेशानी

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 10:47:06 am
Jaipur International AirportJaipur International Airport: खराब मौसम के कारण इन दिनों जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्जन का अड्डा बना हुआ है। यहां दिल्ली,अमृतसर, अहमदाबाद, उदयपुर, किशनगढ़, भोपाल समेत कई शहरों से आए दिन विमान डायवर्ट होकर पहुंच रहे हैं।
Jaipur International Airport: खराब मौसम के कारण इन दिनों जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्जन का अड्डा बना हुआ है। यहां दिल्ली,अमृतसर, अहमदाबाद, उदयपुर, किशनगढ़, भोपाल समेत कई शहरों से आए दिन विमान डायवर्ट होकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जयपुर से संचालित होने वाले विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है।