rekha meena lady don karauli gangster anuraj meena pl bhadakya love triangle inside story dost bane dushman

करौली. खुद को करौली की ‘लेडी डॉन’कहने वाली 19 साल की रेखा मीना (Rekha Meena) की गिरफ्तारी के बाद अब कई नए खुलासे हो रहे हैं. राजस्थान में अनुराधा के बाद एक और लेडी डॉन करौली की रेखा मीना के नाम के चर्चे तेज थे. रेखा फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोध गैंग को खुलेआम धमकियां दिया करते थी. सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर ऐसी भद्दी गालियां देती है कि आदमी शर्म से पानी-पानी हो जाए. उसे महंगी पार्टी, लग्जरी गाड़ी, स्पोर्ट्स बाइक का भी काफी शौक था. वह गैंगवार में भी शामिल हो चुकी थी. इससे पहले भी रेखा पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी थी. पुलिस ने जब इसकी प्रोफाइल खंगाली को कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. रेखा क्राइम वर्ल्ड में कैसे आई, कैसे उसकी वजह से दो गैंगस्टर की दोस्तर दुश्मनी में बदल गई, इसकी कहानी काफी दिलचस्प है.
कहा जाता है कि करौली के कुड़गांव थाने का हिस्ट्रीशीटर और बीजलपुर भड़क्या का रहने वाला पप्पू मीणा उर्फ पीएल भड़क्या और 2 हजार का इनामी बदमाश अनुराज मीणा कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. इनकी दोस्ती के चर्चे भी खूब होते थे. लेकिन अचानक इनकी दोस्ती में फूट पड़ गई और दोनों अलग हो गए. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए. पीएल भड़क्या और अनुराज मीणा के बीच कई बार गैंगवार भी हुए.
अनुराज ने रेखा को पप्पू से मिलवाया था
जयपुर में रहने के दौरान रेखा बदमाश अनुराज मीणा के संपर्क में आई थी. दोनों करौली जिले के थे. धीरे-धीरे रेखा की अनुराज से नजदीकियां बढ़ीं. फिर कुछ महीने बाद अनुराज ने ही रेखा को अपने दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था. कुछ समय बात रेखा की दोस्ती पप्पू से बढ़ने लगी. हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर रेखा की एक पोस्ट शेयर की थी. इस बात की भनक अनुराज को लग गई. उसकी नाराजगी के बाद रेखा ने फेसबुक पर पप्पू के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया. अनुराज और रेखा का फेसबुक पोस्ट देख पप्पू बौखला गया. फिर रेखा को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. अपने प्यार को जताने के लिए दोनों बदमाश एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए.
ये भी पढ़ें:
लेडी डॉन Rekha Meena गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर चलवाई थी गोली, वायरल किए भद्दी गाली-धमकी भरे वीडियो
लेडी डॉन करती था गालियों की बौछार
लाला कोडिया नाम का बदमाश हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा का दोस्त था. रेखा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लाला को गालियां दी और उसे मारने की धमकी दी. इसके बाद लाला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि उसने अपने दोस्त पीएल भड़क्या का बदला लेने के लिए अनुराज के घर पर साथियों के साथ फायरिंग की है. इसके बाद रेखा ने फेसबुक लाइव पर हिस्ट्रीशीटर पप्पू की काफी फजीहत की. पप्पू भी लगातार दोनों को चैलेंज करता रहा. विवाद इतना बढ़ गया कि रेखा ने अनुराज को पप्पू को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इसके बाद अनुराज अपने कुछ साथियों के साथ पप्पू के घर पहुंचा और उसे गोली मार दी. अब कुड़गांव पुलिस ने रेखा मीना को हत्या के प्रयास के लिए उकसाने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karauli news, Rajasthan news