हीरोइन से अमिताभ की नजदीकी से हुई जलन, झगड़े के बाद खूब रोईं रेखा, मूवी सेट बन गया था जंग का मैदान!

Last Updated:October 13, 2025, 05:17 IST
Amitabh bachchan Rekha Infamous Fight: जब अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के अफेयर की अफवाहें छाई हुई थीं, तब एक हीरोइन के साथ अमिताभ बच्चन की नजदीकी रेखा को नागवार गुजरी. कहते हैं कि सेट पर रेखा का झगड़ा हो गया था. वे उस दिन फिल्म ‘लावारिस’ के सेट पर खूब रोई थीं और बिग बी के साथ अगली फिल्म ‘सिलसिला’ छोड़ने का फैसला कर लिया था.
नई दिल्ली: फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा ने कभी साथ काम नहीं किया. 70 और 80 के दशक में उनके अफेयर के कई किस्से मशहूर थे, जिसकी वजह से बिग बी की निजी जिंदगी चर्चाओं में बनी रही. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की. (फोटो साभार: IMDb)
रेखा की आत्मकथा ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ लिखने वाले लेखक यासिर उस्मान ने किताब में कई घटनाओं का जिक्र किया गया है. इसमें एक घटना का जिक्र है, जिसमें ‘लावारिस’ के सेट पर रेखा और बच्चन के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह अमिताभ बच्चन की एक ईरानी हीरोइन के साथ नजदीकी थी. (फोटो साभार: IMDb)
‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में बताया गया है कि प्रकाश मेहरा ने इस झगड़े को खुद देखा था. उन्होंने कहा, ‘यह नटराज स्टूडियो में मेरे सेट पर हुआ था. रेखा और अमिताभ के बीच तीखी बहस हुई. रेखा और भी ज्यादा रोने लगी. मैंने उसे बुलाया और कहा कि शांत हो जाओ. यह सारा ड्रामा नेली के कारण हुआ था.’ (फोटो साभार: IMDb)
अमिताभ-रेखा के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि गॉसिप मैगजीन ‘स्टारडस्ट’ ने बताया कि इस घटना के वक्त मारपीट भी हुई थी. हालांकि, इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई. (फोटो साभार: IMDb)
कहते हैं कि झगड़े के बाद रेखा बहुत दुखी हो गई थीं और फिल्म ‘सिलसिला’ छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने यश चोपड़ा को साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था. फिल्म को बचाने के लिए यश चोपड़ा ने कास्ट को फिर से तैयार करना शुरू किया. (फोटो साभार: IMDb)
‘सिलसिला’ में अमिताभ बने रहे, पद्मिनी कोल्हापुरे को ‘फीमेल लीड’ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया और पत्नी की भूमिका के लिए पूनम ढिल्लों पर विचार किया जा रहा था जो अंत में जया बच्चन को मिला. हालांकि, यह सब यश चोपड़ा को सही नहीं लगा. फिल्म का मूल आइडिया बिखर रहा था. इसके बाद, यश चोपड़ा ने रेखा की जगह परवीन बाबी को लिया और स्मिता पाटिल को ठुकराई हुई पत्नी के रोल के लिए चुना. (फोटो साभार: IMDb)
नई कास्ट को फिल्म ‘सिलसिला’ की पहली शूटिंग के लिए कश्मीर ले जाया गया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सब कुछ होने के बावजूद यश चोपड़ा संतुष्ट नहीं थे. उन्हें लगा कि नई कास्ट में वह इमोशनल टच नहीं थी जो उन्होंने पहले देखी थी. (फोटो साभार: IMDb)
आखिरकार, यश चोपड़ा को रेखा को मनाने और उन्हें फिल्म में वापस लाने के लिए बहुत मनाना पड़ा. रंजीत ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि परवीन बाबी बहुत दुखी हुई, जब उन्हें रेखा ने रिप्लेस किया.(फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 05:17 IST
homeentertainment
हीरोइन से अमिताभ की नजदीकी से हुई जलन, झगड़े के बाद खूब रोईं रेखा, फिर…