रेखा थीं इस कल्ट क्लासिक की पहली पसंद, फिर ये एक्ट्रेस ले उड़ी लाइमलाइट

Last Updated:April 02, 2025, 06:31 IST
साल 1991 में यश चोपड़ा एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसे देखने के बाद लोगों ने उसे सिरे से नकार दिया था. फिल्म के लीड हीरो ने डायरेक्टर के लिए अपनी मूंछें तक सफा करा ली थी. लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. बाद में य…और पढ़ें
फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
हाइलाइट्स
अनिल कपूर ने ‘लम्हे’ के लिए मूंछें हटवाईं.फिल्म ‘लम्हे’ 1991 में फ्लॉप रही, बाद में कल्ट क्लासिक बनी.श्रीदेवी ने ‘लम्हे’ में डबल रोल निभाया.
नई दिल्ली. अनिल कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने साल 1991 में एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसके लिए उन्होंने अपनी मूंछें उड़वा दी थीं, वो भी पहली बार. ये देखकर यश चोपड़ा काफी इंप्रेस हो गए थे. लेकिन ये कुर्बानी फिल्म के काम नहीं आई.
साल 1991 की ये फ्लॉप फिल्म बाद में कल्ट क्लासिक साबित हुई थी. इस मूवी में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था. अनिल कपूर ने कहा कि श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हे’ में मूंछों के बिना उन्हें ‘नंगा’ महसूस हुआ था. खुद उनके फैंस भी उनके देखकर हैरान थे. कि अनिल कपूर ने ये बड़ी कुर्बानी कैसे दी है. अनिल कपूर हमेशा से जोखिम उठाने से कभी पीछे नहीं हटते, और उनका सबसे साहसी फैसला ‘लम्हे’ में नजर आया था
टॉप एक्ट्रेस की खूबसूरती देख गिर जाते थे लाइट्समैन, विलेन पर हुई थीं फिदा, एक्टर ने फ्लॉप होते ही ले लिया सन्यासी
फ्लॉप से बनी कल्ट क्लासिक साल 1991 में आई यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लम्हे’ में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहींहो सकी थी. इस कहानी में अनिल का किरदार मां और बेटी दोनों से प्यार कर बैठता है, जो उस समय के दर्शकों के लिए बहुत अटपटा लगा था . लेकिन समय के साथ ‘लम्हे’ ने ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि वह फ्लॉप से कल्ट बन गई. अनिल ने मजाक में कहा कि फिल्म में उनकी मशहूर मूंछों की कमी ने शायद इसके खराब प्रदर्शन में योगदान दिया है.
मैंने खुद को नंगा महसूस किया थाअनिल ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था, ‘जब मैंने ‘लम्हे’ की, तो सच कहूं तो मुझे नंगा महसूस हुआ था. लोग भी हैरान थे. लोगों ने बहुत अजीब रिक्शन दिए. जिन्होंने ‘राम लखन’ (1989), ‘तेजाब’ (1988), और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्में पसंद की थीं, उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम चाहते हैं कि वह एक खास तरीके से दिखें.’ मुझे ऐसा नहीं लगा. मुझे यह पसंद आई, मुझे यह बहुत अच्छी लगी. यही वजह है कि उस समय फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन बाद में ये कल्ट क्लासिक बनी.
बता दें कि अनिल कपूर ने खुद एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने दो फिल्मों के लिए अपनी मूंछें हटवाई थीं. लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी. रितेश देशमुख को दिए इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा था कि मूंछें क्या साफ कराई दुर्भाग्य से फिल्म भी सफा हो गई यार.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
‘दुर्भाग्य से फिल्म सफा हो गई यार’, फ्लॉप से बनी कल्ट क्लासिक