Rajasthan
Relationships like ‘work in progress’, theyve to be nurtured everyday | रिश्ते ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ जैसे, उन्हें रोज संवारना पड़ेगा: शबाना आजमी
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 12:28:35 am
-फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘शेड्स ऑफ लाइफ’ में बोलीं एक्ट्रेस
रिश्ते ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ जैसे, उन्हें रोज संवारना पड़ेगा: शबाना आजमी
जयपुर। ‘किसी भी कलाकार के लिए उसकी प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत जिंदगी होना चाहिए। हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो हमें इस स्रोत से दूर ले जाते हैं। आगे बढऩे की जद्इो जहद में हम कहीं न कहीं जिंदगी के साथ इस कनेक्शन को खोने लगते हैं। हमें अपने आस-पास मौजूद लोगों से सीखने की जरूरत है।’ यह कहना था थियेटर आर्टिस्ट, फिल्म एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट शबाना आजमी का। शबाना फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘शेड्स ऑफ लाइफ’ में चेयरपर्सन नेहा ढड्डा के साथ अपनी जिंदगी के अलग-अलग शेड्स पर खुलकर बातें कीं।