Relaxation Period In Transfer Ban To Be End On 15th September – तबादलों के दो दिन शेष, कई महकमों में सूचियों की तैयारी

— तबादलों के लिए बढ़ी मियाद भी बुधवार को होगी समाप्त, पहले एक माह बढ़ा चुकी सरकार

जयपुर. राज्य सरकार ने फिर से यदि तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की अवधि नहीं बढ़ाई तो सरकारी महकमों में महज दो और दिन ही स्थानांतरण हो सकेंगे। सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार 15 सितंबर को तबादलों पर रोक लग जाएगी।
हालांकि, एक माह की अतिरिक्त छूट के बाद भी शिक्षा जैसे बड़े महकमे में अब भी बड़े पैमाने पर तबादले लंबित हैं। ऐसे में अगस्त की तरह फिर सरकार ऐन वक्त पर इस समय सीमा को बढ़ा भी सकती है। इधर, प्रतिबंध की तारीख नजदीक आते ही शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा और अन्य विभागों में तबादला सूचियां तैयार की जा रही हैं। अगले दो दिन में एक के बाद एक यह सूचियां जारी की जाएंगी।
चिकित्सा विभाग ने सोमवार को ही 148 चिकित्सकों की तबादला सूची जारी कर दी। शिक्षा विभाग में भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी जारी है। करीब 85 हजार आवेदन शिक्षकों ने किए हैं। ऐसे ही उद्योग विभाग में भी अंतिम दिन कार्मिकों को इधर—उधर करने की तैयारी है। राज्य सरकार ने पहले 14 अगस्त तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। बाद में इस अवधि को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया।