Entertainment

Release date of No Means No postponed now the film can knock on this day next year EntPKS

‘No Means No’ Release Date Postponed: डायरेक्टर विकाश वर्मा द्वारा निर्मित पहली इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो (No Means No)’ की रिलीज डेट को 5 नवंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी रिलीज जून 2022 तक टाल दी गई है. दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि फिल्म अब अगले साल 17 जून, 2022 को रिलीज हो सकती है. इससे पहले बहुत से फिल्म एनालिस्ट भी फिल्म ‘नो मीन्स नो’ की रिलीज डेट टालने के इस कदम को गेम चेंजर बताया.

फिल्म निर्माताओं ने ऐसा कदम कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए उठाया है. बता दें कि ‘नो मीन्स नो’ एक इंटरनेशनल फिल्म है, जो पूरी दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि जैसे राजकपूर ने अपनी फिल्मों के जरिए भारत और रूस के रिश्ते मजबूत किए थे, वही काम फिल्ममेकर विकाश वर्मा अपनी इंडो-पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ के जरिए भारत और पोलैंड के बीच रिश्तों में कर रहे हैं.

No Means No, No Means No Release Date,

Twitter Printshot

उनकी इस फिल्म को बनाने में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है और पोलैंड की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया है. पोलैंड की सरकार ने फिल्म के शूट में फिल्ममेकर्स को पूरी तरह से सहयोग दिया है. इस बड़े बजट की फिल्म को लेकर फिल्ममेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए RRR और KGF-2 की ही तरह इस चर्चित इंडो-पोलिश फिल्म की भी रिलीज आगे बढ़ाई गई है.

No Means No, No Means No Release Date,

Twitter Printshot

वहीं, विकाश वर्मा का कहना है कि उन्होंने एक प्रेम कहानी के माध्यम से दोनों राष्ट्रों के बीच असंख्य रिश्तों को बुनने की कोशिश की है. एक्शन थ्रिलर ‘नो मीन्स नो’ का उद्देश्य भारत और पोलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है, ठीक उसी तरह जैसे राज कपूर की 1970 की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ ने भारत और सोवियत रूस के बीच के रिश्तों को एक नया आयाम दिया. कलाकारों में भारत के प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर, दीप राज राणा, शरद कपूर, नाजिया हसन और कैट क्रिस्टियन के नाम शामिल हैं और पोलैंड के एक्टर्स हैं नतालिया बाक, अन्ना गुजिक, सिल्विया चेक, पावेल चेक, जर्सी हैंडजलिक और अन्ना एडोर. पार्श्व गायकों में श्रेया घोषाल और हरिहरन शामिल हैं.

Tags: Bollywood, Bollywood films

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj