रणबीर-आलिया-विक्की की ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट फिर टली

Last Updated:December 30, 2025, 09:46 IST
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर मूवी पहले अगले साल मार्च में आने वाली थी, लेकिन यश की ‘टॉक्सिक’ से टकराव के डर से मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी. अब खबरों के मुताबिक संजय की फिल्म की डेट एक बार और पोस्टपोन कर दी गई है जिसकी वजह से लव एंड वॉर की रिलीज डेट रणबीर कपूर की रामायण के आस-पास पहुंच गई है.
ख़बरें फटाफट
‘लव एंड वॉर’ और रामायण दोनों ही अगले साल रिलीज होंगी.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म लव एंड वॉर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही ऑडियंस एक बार फिर रणबीर और आलिया को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. पहले ये फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन यश की टॉक्सिक से टकराव से बचने के लिए संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. मार्च से बढ़ा कर लव एंड वॉर की रिलीज अप्रैल में कर दी गई थी, लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है.
रणबीर-आलिया और विक्की कौशल की फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर कई महीनों आगे बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड हंगामा की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है और अब ये फिल्म अगस्त या सितंबर में आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली फिल्म की शूटिंग तय समय पर खत्म नहीं हो पाई.
फिर टली लव एंड वॉर की रिलीज
एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, ‘रणबीर, आलिया और विक्की ने अब मई 2026 तक अपने कैलेंडर ब्लॉक कर दिए हैं. उनकी सभी पहले की कमिटमेंट्स अब टल गई हैं क्योंकि ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग के दिन बढ़ गए हैं.’ बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस खबर से रामायण के मेकर्स की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, प्लान के मुताबिक रणबीर कपूर की लव एंड वॉर 2026 के मार्च में रिलीज होने वाली थी और नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रामायण 2026 में दिवाली के मौके पर दस्तक देने को तैयार है.
रामायण के आस-पास रिलीज होगी लव एंड वॉर
रामायण के मेकर्स चाहते थे कि दोनों फिल्मों की रिलीज में कम से कम 6 महीने का अंतर रहे. जब पहली बार संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर की डेट आगे बढ़ाई थी, तब भी दोनों फिल्मों के बीच करीबन 5-6 महीनों का अंतराल था, लेकिन दोबारा रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब ये अंतराल महज एक से डेढ़ महीने का बचा है.
इस बीच, ‘लव एंड वॉर’ का फर्स्ट लुक जनवरी 2026 में रिलीज हो सकता है. हालांकि, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब अगर नितेश तिवारी की रामायण के बारे में बात करें, तो रामायण दो हिस्सों में रिलीज होने वाली है. साई पल्लवी के फिल्म में सीता मां और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 09:46 IST
homeentertainment
5 महीने के फेर में फंसी ‘लव एंड वॉर’, टली आलिया-रणबीर की फिल्म की रिलीज डेट



