Reliance Retail launches Laptop in less than Rs 17 thousand | रिलायंस ने स्मार्टफोन से कम कीमत में उतारा JioBook laptop, इस तिथि से शुरू होगी बिक्री

जयपुरPublished: Jul 31, 2023 08:09:03 pm
Reliance Jiobook Laptop : अगर आप लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस रिटेल ने सोमवार को भारत में JioBook लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। और यह निश्चित रूप से अपने पूर्र्व में जारी लैपटॉप की तुलना में हल्का और अधिक उन्नत है, जिसे अक्टूबर 2022 में बाजार में पेश किया गया था।
Reliance Jiobook Laptop
Reliance Jiobook Laptop : अगर आप लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने सोमवार को भारत में JioBook लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। और यह निश्चित रूप से अपने पूर्र्व में जारी लैपटॉप की तुलना में हल्का और अधिक उन्नत है, जिसे अक्टूबर 2022 में बाजार में पेश किया गया था। सभी आयु समूह के यूजर्स को ध्यान में रखकर कंपनी ने JioBook को बाजार में उतारा है।