बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए राहत, 11 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी लिफ्ट, 10 लिफ्ट का काम जारी

Last Updated:March 22, 2025, 17:14 IST
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर 22 लिफ्टें लगाई जाएंगी, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और भारी सामान वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. कुल खर्च 10 करोड़ 87 लाख 59 हजार रुपए होगा.
ट्रेन
हाइलाइट्स
11 रेलवे स्टेशनों पर 22 लिफ्टें लगाई जाएंगी.बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत मिलेगी.10 लिफ्ट लगाने का काम जारी है.
दीपेंद्र कुमावत/नागौर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया है. प्रत्येक स्टेशन पर दो लिफ्टें लगाई जाएंगी, जिससे कुल 22 लिफ्टें स्थापित होंगी. इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों और भारी सामान लेकर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
इन स्टेशनों पर लगेंगी लिफ्ट
जोधपुर मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया है, जिसमें कुल 10 करोड़ 87 लाख 59 हजार रुपए खर्च होंगे. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सालावास, हनवंत, लूणी, दूधिया, अजीत, समदड़ी, मोकलसर, बिशनगढ़, रानीवाड़ा, मोदरान और धनेरा स्टेशनों पर दो-दो लिफ्टें लगाई जाएंगी. इससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और अन्य यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में सहूलियत मिलेगी.
10 स्टेशन पर काम जारीमंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर 10 लिफ्ट लगाने का कार्य जारी है. बाड़मेर और मेड़ता रोड स्टेशनों पर यात्रियों को पहले से ही लिफ्ट की सुविधा मिल रही है, जबकि रेन, डेगाना और डीडवाना में लिफ्ट लगाने का काम प्रगति पर है और जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 17:14 IST
homerajasthan
उत्तर-पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर लगेंगी लिफ्ट, यात्रियों को मिलेगी सुविधा