Sikar Weather Update: सीकर में बारिश से मिली राहत, अब फिर से लौटेगी गर्मी, मौसम विभाग का जारी किया अलर्ट

Last Updated:April 17, 2025, 09:29 IST
Sikar Weather Update:फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, बुधवार को सुबह से ही धूप में तेजी रही. शाम को 4 बजे बाद बादल छाने से मामूली राहत मिली. इसके अलावा रात व दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके…और पढ़ेंX
सीकर में बारिश हुई
गर्मी के कहर के बाद सीकर के लोगों को राहत मिली है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से सुबह से ही मौसम खुशनुमा हो गया है. इसके असर से ठंडी हवाएं चल रही है, जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इससे पहले मुख्यालय सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हो चुकी है. देर रात से ही शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ था. इसके बाद अल सुबह बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इससे पहले शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के अलावा बीकानेर, नागौर, जयपुर में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था.
40.2 डिग्री पहुंचा तापमान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, बुधवार को सुबह से ही धूप में तेजी रही. शाम को 4 बजे बाद बादल छाने से मामूली राहत मिली. इसके अलावा रात व दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अप्रैल में न्यूनतम तापमान पांचवीं बार 20 डिग्री को पार कर चुका है. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 एवं न्यूनतम 20.5 डिग्री दर्ज था. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और बढ़ोतरी होगी.
आगे तापमान में होगी बढ़ोतरी फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार बारिश के बाद दोपहर तक हल्की ठंडक रहेगी. इसके बाद दिन में फिर से तेज धूप का असर देखने को मिलेगा. वहीं, तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के क्षेत्रों में भी 17 और 18 अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना जताई है. ऐसे आगामी दिनों में गर्मी के आसार में और तेजी आएगी. बढ़ती गर्मी और हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में एडवाइजरी भी जारी कर दी है. वही, सभी अस्पतालों को गर्मी के चलते मरीजों के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 09:29 IST
homerajasthan
बारिश से मिली राहत, फिर से लौटेगी गर्मी, मौसम विभाग का जारी किया अलर्ट