पाली में भीषण गर्मी से राहत, नगर निगम ने सड़कों पर पानी की बौछारें छोड़ीं, हीटवेव से जूझ रहे लोगों को मिली थोड़ी राहत

Last Updated:April 30, 2025, 16:33 IST
पाली में बुधवार का दिन काफी गर्म बना हुआ है. दोपहर के समय 14 KM प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चल रही थी. लोग लोगों का तन झुलसाने के लिए काफी थी. घरों से टू व्हीलर पर निकले लोग तेज गर्मी से बचने के लिए मुंह रूम…और पढ़ेंX
सड़को पर पानी की बौछारें
तेज गर्मी और हीटवेव के बीच बात करे तो पाली शहर के लोगो ने उस वक्त राहत महसूस की जब पाली नगर निगम द्वारा शहर की सडको पर चलती गाडियों और लोगो पर पानी के फव्वारो की जो बौछारे की उससे लोग राहत महसूस करते नजर आए. पाली में बात करे तो अभी दिन काफी गर्म होने लगे है. दोपहर के समय चलने वाली तेज गर्म हवाओं से परेशान लोगो को राहत पहुंचाने का काम नगर निगम द्वारा किया गया.
पानी की बौछारो के बीच वाहन चालक रूक-रूक कर गर्मी में राहत महसूस करते दिखाई दिए. वही तपती सडको पर पानी की बूंदे जब गिरी तो मानो कुछ मिनटो में ही पानी इस कदर सूख गया कि जैसे यहां पानी गिरा ही नही हो. ऐसे में आप समझ सकते है पाली में गर्मी के किस तरह के हालात है.
गर्मी से जतन करते लोग आए नजरपाली में बुधवार का दिन काफी गर्म बना हुआ है. दोपहर के समय 14 KM प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चल रही थी. लोग लोगों का तन झुलसाने के लिए काफी थी. घरों से टू व्हीलर पर निकले लोग तेज गर्मी से बचने के लिए मुंह रूमाल से बांधकर गुजरते नजर आए. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक पाली में गर्मी का असर तेज रहेगा.
44 डिग्री तक पहुंच रहा पाली का तापमानमौसम विभाग की माने तो मपाली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. 14 KM प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चल रही थी. ऐसे में आवश्यक काम होने पर ही लोग दोपहर के समय घरों से निकले. आलम कुछ ऐसा था कि सुबह 10 बजे से ही शहर में तेज गर्मी अपना असर दिखाने लगी. दोपहर के समय लोग घरों से कम ही निकले.
गर्मी से बचाव के लिए रखवाए पानी के कैंपरतेज गर्मी को देखते हुए पाली शहर के बांगड़ हॉस्पिटल से लेकर शहर के भीतरी बाजार में जगह-जगह शहरवासियों ने अपने स्तर पर ठंडे पानी के कैम्पर रखवाएं ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी पीने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े.
First Published :
April 30, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
पाली में भीषण गर्मी से राहत, नगर निगम ने सड़कों पर पानी की बौछारें छोड़ीं