बाड़मेर में स्मार्ट मीटर से बिजली बिल में राहत, 15 पैसे सस्ती बिजली.

Last Updated:May 22, 2025, 06:42 IST
Barmer Eelctricity News: बाड़मेर के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली के बिल को लेकर होने वाली तमाम झंझटों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में बिजली व्यवस्था को स्मार्ट और पारदर्शी बनाने…और पढ़ेंX
 
 स्मार्ट मीटर लगाते हुए
हाइलाइट्स
बाड़मेर जोन में लगेंगे 12 लाख स्मार्ट मीटर.उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी.10 साल तक फ्री मेंटेनेंस होगा.
बाड़मेर. रोजमर्रा की जिंदगी में आम आदमी के लिए बिजली-पानी सबसे बड़ी जरूरत होती है और बिजली की दरों का करंट हर किसी को हैरान-परेशान करता है. लेकिन, बिजली के बिल के करंट की दिक्कतों को हरने वाला स्मार्ट मीटर अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान बढ़ाने का काम करेगा. हर महीने बिजली के बिल को लेकर होने वाली तमाम झंझटों से जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाएगा.
बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में बिजली व्यवस्था को स्मार्ट और पारदर्शी बनाने को दिशा में बड़ा बदलाव शुरू हो गया है. अकेले बाड़मेर जॉन में 12 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे जबकि पूरे राजस्थान में करीब 1 करोड़ 36 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. स्मार्ट मीटर लगने से औसत बिलिंग,मीटर रीडिंग में अनियमितता जैसी समस्या खत्म हो जाएगी.
उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती मिलेगी बिजली
इतना ही नहीं, बिजली उपभोक्ताओं को अब 15 पैसे सस्ती बिजली भी मिलेगी. इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. बाड़मेर जोन यानी बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और जालोर जिले में 12 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को औसत बिलिंग की बजाय रियल टाइम खपत के आधार पर मिल मिलेगा. जीनस पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर दीपांशु विश्वकर्मा के मुताबिक इस स्मार्ट मीटर में यदि कोई छेड़खानी करता है तो इसकी सूचना अपने आप बिजली कम्पनी को मिल जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 36 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह कार्य लगभग डेढ़ साल पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में अलवर से बाहर जाने का है प्लान, पहले कर लें ये काम, वरना परेशानी में पड़ जाएंगे आप
10 साल तक होगा फ्री मेंटेनेंस
बाड़मेर जिले में 4 लाख 23 हजार, बालोतरा में 3 लाख 43 हजार, जैसलमेर में 1 लाख 58 हजार और जालौर-साँचोर में 3 लाख 17 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. दीपांशु के मुताबिक मीटर रीडिंग, औसत बिल,मीटर में खराबी आने पर सुधार करने के लिए आ रही परेशानी से निजात मिल जाएगी. उनके मुताबिक 10 साल तक फ्री मेंटेनेंस होगा. इसके अलावा मोबाइल की तरह रिचार्ज करके उपभोक्ता अपनी बिजली का इस्तेमाल कर सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
बाड़मेर जोन अब लगेंगे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली
 


