बीकानेर रेल मंडल के सात रोड स्टेशन से नया कंटेनर यातायात शुरू, व्यापरियों को मिलेगा फायदा

निखिल स्वामी/बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के हिसार स्टेशन के नजदीक स्थित सातरोड स्टेशन से नया कंटेनर माल यातायात सेवा शुरू हुई है. सोमवार को उड़ीसा के जेएसएलएस से स्टील स्लेब लदा हुआ 45 बीएलसी (कंटेनर) आया था. इस कंटेनर गाड़ी के सात रोड से वापिस उड़ीसा के जेएसएलएस की बुकिंग से बीकानेर रेल मंडल को 19.05 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि मंडल के मालभाड़ा आय में उल्लेखनीय वृद्धि है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कंटेनर यातायात के शुरू होने से बीकानेर रेल मंडल के मालभाड़ा आय में भविष्य में वृद्धि होने की संभावना है. इस सेवा के प्रारंभ होने से हिसार और आसपास के व्यापारी अपने उत्पादों को कंटेनर रेल सेवा के माध्यम से दूरस्थ स्थानों पर पहुंच सकेंगे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 03 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त रेल सेवाओं के संचालन समय और ठहराव पूर्ववत् बरकरार रहेंगे. गाड़ी संख्या 04713/04714, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 12.10.23 को (01 ट्रिप) और बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 13.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
वहीं गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 08.10.23 को (01 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 09.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गाडी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 11.10.23 को (01 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 12.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
.
Tags: Bikaner news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 15:54 IST