अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर, राजस्थान के 11 मेडिकल कॉलेजों में अब सेन्ट्रल कोटा

उदयपुर: मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत की खबर है. अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक नई अवसर सामने आया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने उदयपुर के समीपवर्ती बांसवाड़ा के साथ-साथ राजस्थान के तीन अन्य सरकारी मेडिकल शैक्षणिक संस्थानों को सेंट्रल कोटा आवंटित किए जाने वाली सूची में शामिल कर लिया है.
इस नए विकास के बाद, अब राजस्थान के कुल 11 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 15 प्रतिशत सीटों पर सेंट्रल कोटा के तहत प्रवेश मिलेगा. बांसवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के इस सूची में जुड़ने से मेवाड़-वागड़ के विद्यार्थियों को उदयपुर के अलावा एक नया विकल्प मिल गया है. इससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
नए शामिल किए गए कॉलेजMCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, देशभर में 8 नए संस्थानों को सेंट्रल कोटा आवंटित किया गया है. इनमें से तीन राजस्थान के कॉलेज हैं:
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बांसवाड़ागवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागौरगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सवाई माधोपुर
पहले से शामिल 8 कॉलेजआरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुरडॉ. एस.एन मेडिकल कॉलेज, जोधपुरगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटाजेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेरझालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़आरयूएचएस कॉलेज, जयपुरएसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुरसरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
सेंट्रल कोटा का महत्वसेंट्रल कोटा के तहत एमबीबीएस पाठ्यक्रम संचालन के लिए एलओपी जारी कर दी गई है, और ये सीटें ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग राउंड-2 के तहत आवंटित होंगी. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, यह बदलाव प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, जो अब अपनी चिकित्सा शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:48 IST