Relief to common man vegetables rate low in wholesale market

Last Updated:May 01, 2025, 18:10 IST
इन दिनों थोक सब्जी मंडी में टमाटर, प्याज, बैंगन, ककड़ी, लौकी और हरी मिर्च की आवक ज्यादा हो रही है. इस दौरान अल सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी ट्रक और दुपहिया वाहनों में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं….और पढ़ेंX
दुकान पर लगी सब्जियां
हाइलाइट्स
नागौर में सब्जियों की अधिक आवक से भावों में गिरावट आई.टमाटर, प्याज, बैंगन आदि सस्ते हो गए हैं.गृहणियों को सस्ती सब्जियां मिलने से रसोई में पकवान बन रहे हैं.
नागौर:- शहर की थोक सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों की अधिक आवक देखने को मिल रही है, जिससे अधिकांश सब्जियों के भावों में जबरदस्त गिरावट आई है. खेतों में उत्पादन पर्याप्त होने के कारण इसका असर अब थोक मंडी में साफ देखा जा सकता है. इन दिनों थोक सब्जी मंडी में टमाटर, प्याज, बैंगन, ककड़ी, लौकी और हरी मिर्च की आवक ज्यादा हो रही है. इस दौरान अल सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी ट्रक और दुपहिया वाहनों में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं.
सप्लाई बढ़ने के चलते मांग के मुकाबले आपूर्ति अधिक हो गई है, जिससे भाव नीचे आ गए हैं. इससे एक बार फिर से सब्जी मंडी में खरीदारी बढ़ी है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल स्टॉक की कोई कमी नहीं है, जिससे मंडियों में भीड़ तो है, पर भाव नहीं है.
पहले से आधे हुए दाम
आपको बता दें कि लगभग 10 से 15 दिन पहले सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे, जिनमें टमाटर 30 से 40 रुपए किलो में मिल रहे थे, तो वहीं प्याज भी 40 रुपए किलो के आसपास मंडियों में बिक रहे थे. लेकिन वर्तमान समय में देखा जाए, तो सभी सब्जियों के दाम कम हो गए, जिससे अब किसान अपनी सब्जियों की फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. वहीं बाजार में सब्जी खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी है.
काफी समय बाद सस्ती मिल रही सब्जी
शहर की थोक सब्जी मंडी में आवक अधिक होने के कारण भावों में आई गिरावट के कारण अब ग्राहकों को भी सब्जी सस्ते दामों में मिल रही है, जिसके कारण अब गृहणियों को भी रसोई में कई पकवान बनाने को मिल रहे हैं. महिलाओं का कहना कि काफी समय बाद सब्जियां सस्ते दामों में मिल रही हैं, जिसके कारण इन दिनों वह भी तरह-तरह के व्यंजन बना रही हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर गर्मी में प्याज भी इतना सस्ता नहीं मिलता, जो फिलहाल मिल रहा है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
homerajasthan
आमजन को राहत.. पर किसानों को परेशानी, थोक मंडी में गिरे सब्जियों के भाव