कड़ाके की ठंड से जोधपुर बेहाल! बच्चों को राहत, स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव लागू

Last Updated:January 07, 2026, 13:00 IST
Jodhpur News Hindi : जोधपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. बच्चों की सेहत को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, वहीं स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती निर्णय लिया गया है. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश केवल बच्चों/विद्यार्थियों पर लागू रहेगा, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ एवं शिक्षकगण यथावत रूप से अपने कार्य संपादित करते रहेंगे.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 10 बजे से संचालित करने के आदेश दिए हैं. हालांकि स्कूलों में होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. शहर में ठिठुरन का दौर जारी रहा. दिन का तापमान 1.10 गिरकर 23.20 रिकॉर्ड हुआ, जबकि रात 9.9 डिग्री रहा.
आदेश की सख्त पालना के दिए निर्देशजिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश की अक्षरश पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आदेश की अवहेलना किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अभिभावकों से सतर्कता की अपीलजिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अत्यधिक ठंड के मौसम में बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकालें तथा उन्हें गर्म कपड़ों में रखें. खासकर छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी जारीमौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी जिले में शीतलहर का प्रभाव बने रहने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार सुबह और रात के समय तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा. ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने, ठंडी हवाओं से बचने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 13:00 IST
homerajasthan
कड़ाके की ठंड से जोधपुर बेहाल! बच्चों को राहत, स्कूलों के समय में बदलाव



