16 अप्रैल से जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित, जालोर से गुजरने वाले यात्रियों को राहत…

Last Updated:April 13, 2025, 22:04 IST
जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस में एलएचबी रैक की सुविधा 16 अप्रैल से शुरू होगी, जिससे जालोर के यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिलेगी. नई रैक में 14 डिब्बे होंगे.
16 अप्रैल,जालोर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अब सफर होगा आरामदायक..
हाइलाइट्स
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन अब एलएचबी रैक से चलेगी.16 अप्रैल से जोधपुर और 17 अप्रैल से गांधीधाम से शुरू.यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगी.
जालोर : जोधपुर से गांधीधाम के बीच चलने वाली रेल सेवा में सफर करने वाले जालोर के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रा अब और भी अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगी. यह सुविधा 16 अप्रैल से जोधपुर से शुरू होगी जबकि गांधीधाम से 17 अप्रैल से यह ट्रेन नए कोच के साथ चलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 22483 और 22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस को अब आधुनिक एलएचबी रैक के साथ संचालित किया जाएगा. इस निर्णय का सीधा लाभ जालोर के यात्रियों को भी मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन जालोर होकर गुजरती है और बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग से यात्रा करते हैं.
एलएचबी कोच की खासियत यह है कि ये पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं. ये कोच उच्च गति में भी स्थिर रहते हैं और दुर्घटना की स्थिति में पटरी से उतरने की संभावना बहुत कम होती है. इन कोचों में झटके कम महसूस होते हैं जिससे यात्रियों को लंबे सफर में थकान नहीं होती.
नई रैक में कुल 14 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 जनरल श्रेणी, 1 पॉवर कार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल रहेगा. इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि अधिक यात्रियों को स्थान भी मिल सकेगा.
यह ट्रेन 23 मार्च से पहले ही नियमित रूप से संचालित हो रही है, लेकिन अब इसमें आधुनिक कोच जोड़े जा रहे हैं. जालोर के यात्रियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल बताया है।
रेलवे विभाग का यह निर्णय प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’ और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की नीति के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जालोर जैसे छोटे जिलों को भी ऐसी आधुनिक सुविधाएं मिलना रेल यातायात के क्षेत्र में विकास का संकेत है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 22:04 IST
homerajasthan
16 अप्रैल से जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित, इन यात्रियों को राहत