राजस्थान बोर्ड: मेड़ता में नया संग्रहण केंद्र से स्कूलों को राहत

Last Updated:November 15, 2025, 15:31 IST
मेड़ता में बोर्ड संग्रहण केंद्र खुलने से स्थानीय विद्यालयों और छात्रों को कई फायदे होंगे. अब मेड़ता, रिया बड़ी और डेगाना क्षेत्र के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय स्तर पर ही जमा करने की सुविधा मिलेगी. इससे विद्यालयों को नागौर या अजमेर जाने में लगने वाला समय और खर्च बचेंगे, परीक्षा कार्य की गति बढ़ेगी, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और प्रशासनिक परेशानियां कम होंगी.
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मेड़ता क्षेत्र में बोर्ड का संग्रहण केंद्र शीघ्र खोला जाएगा, जिससे स्थानीय विद्यालयों को राहत मिलेगी. इस फैसले के बाद विद्यालयों को कॉपियां जमा कराने के लिए नागौर या अजमेर नहीं जाना पड़ेगा. यह कदम विद्यालयों के लिए सुविधाजनक होगा और परीक्षा संचालन को अधिक सुरक्षित बनाएगा.

सचिव राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब बोर्ड परीक्षार्थी अपनी स्कूल में परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि 2027 से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल में दो बार परीक्षा आयोजित करेगा, जिससे विद्यार्थियों को अधिक अवसर मिलेंगे.

मेड़ता में बोर्ड संग्रहण केंद्र खुलने से स्थानीय विद्यालयों और छात्रों को कई लाभ होंगे. अब मेड़ता, रिया बड़ी और डेगाना क्षेत्र के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को स्थानीय स्तर पर ही उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने की सुविधा मिलेगी. विद्यालयों को नागौर या अजमेर जाने में लगने वाला समय और खर्च बचेंगे. इससे परीक्षा कार्य की गति बढ़ेगी, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और प्रशासनिक परेशानियां कम होंगी.
First Published :
November 15, 2025, 15:31 IST
homecareer
राजस्थान बोर्ड का मेड़ता में नया संग्रहण केंद्र खुलने से स्कूलों को राहत



