NEET Paper Leak Case : जांच की आंच भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज तक पहुंची, CBI ने एक स्टूडेंट को दबोचा

राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. नीट पेपर लीक केस की आंच अब राजस्थान के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा तक भी पहुंच गई है. केस की जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट संदीप बिश्नोई को पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. सीबीआई इससे पहले राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो स्टूडेंट को पकड़ चुकी है. अब भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से इसके तार जुड़ने के बाद यहां के प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार सीबीआई की गिरफ्त में आया स्टूडेंट संदीप बिश्नोई ने फर्स्ट ईयर का छात्र है. वह जालोर जिले का रहने वाला है. उसे पेपर सॉल्वर बताया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज वॉर्डन महेंद्र के मुताबिक सीबीआई टीम ने कॉलेज के छात्र संदीप बिश्नोई नाम के छात्र को पकड़ा है. उसने साल 2023 में ही कॉलेज ज्वॉइन किया था. वॉर्डन के अनुसार हमने जब उसके परिजनों से बात की तो पूरे घटनाक्रम का पता चला. इसको लेकर हम भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं. यह छात्र हॉस्टल में नहीं रहकर बाहर ही रहता था.
संदीप पढ़ाई में काफी होशियार बताया जा रहा हैसंदीप के साथ पढ़ाई करने वाले मेडिकल के अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार है. संदीप अक्सर पढ़ाई ही करता रहता था. वह ज्यादातर लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाता था. बाहर वह किस मिलता था और कहां जाता था इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन उसके बारे में ताजा जानकारी मिलने से हमें भी काफी हैरानी हो रही है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर अपनी इंटरनल जांच शुरू कर दी है.
भरतपुर मेडिकल कॉलेज से पहले पकड़े जा चुके हैं दो स्टूडेंट्सउल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इससे पहले भरतपुर के श्रीजगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. इनमें दीपेंद्र कुमार दौसा और कुमार मंगलम बिश्नोई नागौर जिले का रहने वाला है. कुमार मंगलम बिश्नोई को इसी साल मार्च में रैंगिंग के मामले में 3 महीने के लिए निष्कासित किया गया था. इस मामले में उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. सीबीआई की टीम ने उनको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारी बनकर दबोचा था.
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 10:25 IST