Entertainment
1938 की फिल्म का, 1958 में बना रीमेक… फिर उसी नाम से 65 साल बाद आई 1 और मूवी, 2023 में मचाया खूब हंगामा

07
रजनीकांत की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, जो नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है. फिल्म में रजनीकांत के साथ विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, तमन्ना, सुनील, मिरना मेनन और योगी बाबू सहायक भूमिका में हैं.