शादी के वक्त अमिताभ बच्चन की डर से हो गई थी हालत खराब, ससुरालवालों के सामने जोड़ लिए थे हाथ, की थी खास गुजारिश

नई दिल्ली. केबीसी के सेट पर अक्सर ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े ढेर सारे खुलासे करते रहते हैं. इस साल भी केबीसी अपने नए सीजन के साथ लौट आया है और अमिताभ बच्चन के किस्सों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए शो के प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन शो के एक कंटेस्टेंट को अपनी शादी के वक्त का एक किस्सा बताते हुए कहते हैं कि बंगाल से उनका गहरा रिश्ता है. साथ ही शादी से जुड़ी रस्मों के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि उनकी शादी में कुछ ऐसा हुआ था कि उन्हें अपने ससुरालवालों के सामने हाथ जोड़ने पड़े थे.
किस्मत से बनी थीं एक्ट्रेस, सलमान खान संग दे डाली ब्लॉकबस्टर फिल्म, अब कहां गुम हैं ‘सनम बेवफा’ की चांदनी?
टोपी पहने से किया मना
दरअसल, बंगाल में शादी के वक्त दूल्हे के सिर पर ‘टापोर’ टोपी पहनाई जाती है. ऐसे में अमिताभ बच्चन को भी ये टोपी पहनने के लिए कहा गया था. इस बारे में कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, “पता नहीं क्यों ऐसे पहनाते हैं? क्यों ऐसा है? हमको अच्छा नहीं लग रहा था. मैंने जया के घरवालों के सामने हाथ जोड़ लिया. मैंने कहा मैं आपकी बेटी से ब्याह तो कर लूंगा, लेकिन मैं ये नहीं पहनूंगा.”
तब्बू संग किया डेब्यू, सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को कहा NO, 1 गलती और तबाह हो गया करियर
अमिताभ बच्चन का ये किस्सा सुनते ही सेट पर मौजूद सभी लोग हंसी से लोट-पोट हो गए. अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया बच्चन संग शादी की थी. इस जोड़ी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को साथ में पर्दे पर देख दर्शक हमेशा ही उत्साहित हो जाते हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actors, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 18:45 IST