Remove Dandruff the Natural Way: Home Remedies for a Flake-Free Scalp | Remove Dandruff the Natural Way: डैंड्रफ व बालों में खुजली से परेशान हैं तो अपनाइए ये होम रेमेडीज
नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 04:56:11 pm
Remove Dandruff the Natural Way: डैंड्रफ का नाम सुनते ही मानो सिर में खुजली सी होने लगती है। कई बार चाहे जितना भी अपने सिर और बालों को साफ रखने की कोशिश करें डैंड्रफ हो ही जाता है। यह समस्या गंभीर हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना अनिवार्य है। हालांकि अक्सर कुछ घरेलु उपचार से इस प्रॉब्लम का समाधान मिल जाता है। इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ होम रेमेडीज शेयर किये गए हैं।
Remove Dandruff the Natural Way: Home Remedies for a Flake-Free Scalp
Remove Dandruff the Natural Way: बालों से जुडी कई समस्याएं हैं जिनमे डैंड्रफ सबसे आम समस्या है। डैंड्रफ एक सामान्य स्कैल्प कॉन्डीशन है जिसमें स्कैल्प से सूखी त्वचा के छोटे-छोटे फलैक्स निकल जाते हैं। यदि आपके बाल काले हैं या आपने गहरे रंग के कपड़े पहने हैं, तो आप अपने बालों में या अपने कंधों पर सफ़ेद, स्निवफ्लक्स की तरह गुच्छे देख सकते हैं। डैंड्रफ स्कैल्प में खुजली करने के अलावा और भी कई परेशानियां जैसे एक्ने, आँखों में जलन आदि भी कर सकता है। इसलिए जरूरी है की समय पर इसका इलाज किया जाए। हालांकि अक्सर लोग सोचते हैं ही डैंड्रफ का कारण है बालों के हाइजीन का ध्यान ना रखना लेकिन अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ डर्मेटोलॉजी के हिसाब से यह सही नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ होम रेमेडीज शेयर कर रहे हैं जो बालों से डैंड्रफ हटाने में असरदार है।