Business

Gold Silver Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को (26 नवंबर, 2021) सोना (Gold Price) के भाव में भारी गिरावट और चांदी (Silver Price) के भाव में तेजी दर्ज की गई है। आज सोना (Gold Price) 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,620.00 रुपए पर है। वहीं चांदी की चमक में तेजी आई है। एक किलो चांदी (Silver Price) 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,750.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,450.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 64,520.00 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 44,413 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 48,450 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,486 और 24 कैरेट सोना 48,530 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,431 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,470 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,614 और 24 कैरेट 48,670 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

 

 

शहर का नाम22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली44,41348,450
मुंबई44,48648,530
कोलकाता44,43148,470
चेन्नई44,61448,670
बेंगलुरू44,53248,580
हैदराबाद44,56848,620
जयपुर44,48648,530
लखनऊ44,49548,540
भोपाल44,53248,580

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,560 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,560 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update : आधार में है गड़बड़ी तो ना लें टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update : बिना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के आधार को ऐसे करें डाउनलोड, जानिए स्टेप टू स्टेप प्रोसेसर

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj