इन 2 बैंकों ने बदले FD रेट, मिलेगा 8 फीसदी तक ब्याज, जानिए नई दरें

नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. प्राइवेट सेक्टर के लेंडर कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने भी 20 जनवरी, 2024 से अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें 19 जनवरी, 2024 से लागू हो चुकी हैं. वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी अवधि की एफडी पर 0.5 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों) को एफडी के किसी भी टेन्योर पर 0.75 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एफडी दरें (आम जनता)7 दिन से 14 दिन – 3.50 फीसदी15 दिन से 30 दिन – 3.50 फीसदी31 दिन से 45 दिन – 3.50 फीसदी46 दिन से 90 दिन – 4.50 फीसदी91 दिन से 120 दिन – 4.80 फीसदी121 दिन से एक साल से कम – 4.90 फीसदी1 साल – 6.75 फीसदी1 साल से 398 दिन से कम – 6.75 फीसदी399 दिन – 7.25 फीसदी400 दिन से 2 साल – 6.50 फीसदी2 साल से अधिक और 3 साल से कम – 6.50 फीसदी3 साल – 6.50 फीसदी3 साल से अधिक और 5 साल तक – 6.50 फीसदी5 साल से अधिक से 10 साल तक – 6.50 फीसदी
ये भी पढ़ें- FD पर धड़ाधड़ लोन ले रहे हैं लोग, आप भी ले सकते हैं, कैसे मिलेगा और कितना देना होगा ब्याज, डिटेल में जानिए
कर्नाटक बैंक की एफडी दरें (1 करोड़ से कम)7 दिन से 45 दिन – 3.50 फीसदी46 दिन से 90 दिन – 4.00 फीसदी91 दिन से 179 दिन – 5.25 फीसदी180 दिन – 6.00 फीसदी181 दिन से 269 दिन – 6.05 फीसदी270 दिन से एक साल से कम – 6.50 फीसदी1 साल से 2 साल – 6.95 फीसदी375 दिन – 7.10 फीसदी444 दिन – 7.25 फीसदी2 साल से अधिक और 5 साल – 6.50 फीसदी5 साल से अधिक से 10 साल – 5.80 फीसदी
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 07:30 IST