Oyo में लगा दो अपने खाली पड़े रूम, छप्परफाड़ कमाई, जानें रजिस्ट्रेशन से लेकर एग्रीमेंट तक की पूरी डिटेल

नई दिल्ली. यदि आपके पास खाली पड़ी कोई कमर्शियल प्रॉपर्टी है या आप अपने पुराने होटल को नया जीवन देना चाहते हैं, तो ओयो पार्टनरशिप एक रिस्क-फ्री बिजनेस आइडिया है. यह न केवल आपको एक ब्रांड देता है, बल्कि प्रोफेशनल मैनेजमेंट के जरिए आपके बिजनेस को ऑटो-पायलट मोड पर डाल देता है. आज के समय में अपनी प्रॉपर्टी को अकेले चलाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन ओयो जैसे बड़े नेटवर्क के साथ जुड़कर आप न केवल अपना ब्रांड बना सकते हैं, बल्कि अपनी कमाई को दोगुना भी कर सकते हैं. यह एक फ्रैंचाइजी मॉडल है जहां ओयो ब्रांडिंग, मार्केटिंग और बुकिंग सिस्टम प्रदान करता है. सबसे बड़ी बात यह है कि आपको कस्टमर ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ता. ओयो का बड़ा नेटवर्क खुद गेस्ट्स को आपकी प्रॉपर्टी तक खींच लाता है.
ओयो पार्टनर बनने की प्रक्रिया बेहद पारदर्शी और डिजिटल है. सबसे पहले ओयो की आधिकारिक वेबसाइट (https://patron.oyorooms.com/in) पर जाकर ‘JOIN OYO’ विकल्प चुनें. यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ओयो की टीम आपको संपर्क करेगी और आपकी प्रॉपर्टी की लोकेशन व क्षमता की जांच (Initial Screening) करेगी. एक्सपर्ट्स की एक टीम आपकी प्रॉपर्टी का दौरा करेगी. वे कमरों की संख्या, बुनियादी सुविधाओं और रेनोवेशन की जरूरतों का आकलन करेंगे. सब कुछ सही रहने पर 3 से 5 साल का एग्रीमेंट साइन किया जाता है, जिसमें रेवेन्यू शेयरिंग की शर्तें तय होती हैं. अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट करने के लिए आप ओयो से 0124-6851819 पर संपर्क भी कर सकते हैं.
प्रॉपर्टी और कानूनी जरूरतें
एक सफल ओयो बिजनेस चलाने के लिए आपके पास सही इंफ्रास्ट्रक्चर होना जरूरी है. बजट मॉडल के लिए लगभग 300-1,000 वर्ग फुट में फैली 12-15 कमरों वाली 3-4 मंजिला इमारत उपयुक्त रहती है. प्रीमियम मॉडल (टाउनहाउस) के लिए 3,000-5,000 वर्ग फुट की आधुनिक प्रॉपर्टी की जरूरत होती है. आपके पास GST रजिस्ट्रेशन, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और ट्रेड लाइसेंस जैसे जरूरी कानूनी दस्तावेज होने चाहिए.
मार्केटिंग और ऑपरेशनल सपोर्ट
ओयो से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा ‘जीरो मार्केटिंग कॉस्ट’ है. आपकी प्रॉपर्टी ओयो ऐप और वेबसाइट पर लिस्ट होते ही करोड़ों लोगों की नजर में आ जाती है. इसके अलावा, ओयो आपको टेक सपोर्ट देता है जिससे आप डायनामिक प्राइसिंग (Dynamic Pricing) का लाभ उठा पाते हैं, यानी मांग बढ़ने पर कमरों का किराया खुद बढ़ जाता है, जिससे आपका मुनाफा बढ़ता है.
कमाई का गणित और ROI
होटल बिजनेस में ओयो के साथ जुड़कर रेवेन्यू में 1.7 से 2 गुना तक की वृद्धि देखी गई है. ओयो की वेबसाइट के अनुसार, ओयो हर बुकिंग पर 29 फीसदी सर्विस फीस या हर चेक इन पर 40 रुपये लेता है. इसमें जीएसटी शामिल नहीं हैं. एक अनुमान के अनुसार, एक अच्छे बजट होटल में आप ओयो के साथ जुड़कर 20-30% का शुद्ध लाभ (Net Profit) कमा सकते हैं. सालाना रिटर्न 18-40% तक हो सकता है. आमतौर पर 12 से 18 महीनों के भीतर आप अपना शुरुआती निवेश वसूल (Break-even) कर लेते हैं.
(नोट : ये अनुमान हैं और वास्तविक कमाई अलग हो सकती है. ओयो से डायरेक्ट संपर्क करके अपनी प्रॉपर्टी के लिए स्पेसिफिक कैलकुलेशन लें)



