Rajasthan

Report : कैंसर की चपेट में युवा भारत, मोटापा, डायबिटीज और डिप्रेशन भी तेजी से बढ़ा | Cancer Strikes Young in India Alarming Report Warns of Growing Crisis

हेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट
अस्पताल समूह की चौथी ‘हेल्थ ऑफ द नेशन’ रिपोर्ट में कैंसर (Cancer) के बढ़ते मामलों की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। रिपोर्ट बताती है कि भारत में न सिर्फ ज्यादा लोग कैंसर (Cancer) से पीड़ित हो रहे हैं बल्कि कम उम्र के लोगों में भी ये बीमारी तेजी से फैल रही है। ग्लोबल आबादी की तुलना में भारत में बहुत कम उम्र के लोग कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी के साथ साथ हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) , डायबिटीज (Diabetes) और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं।

18 से 25 साल के आयु वर्ग में सबसे ज्यादा डिप्रेशन Depression is highest in the age group of 18 to 25 years

रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला रुझान सामने आया है, जिसके अनुसार 18 से 25 साल के आयु वर्ग में सबसे ज्यादा डिप्रेशन पाया गया। हर पांच में से एक व्यक्ति डिप्रेशन से ग्रस्त होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें

सुबह दांत साफ न करने से हो सकता है Bowel Cancer का खतरा! चौंकाने वाली स्टडी!

अपोलो की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीता रेड्डी का कहना है कि बीमारी होने के बाद इलाज कराने से अच्छा है कि बीमारी को रोका जाए। उन्होंने कहा “हम नहीं चाहते कि आप स्ट्रोक या कैंसर का इलाज कराने या फिर किसी बड़े ऑपरेशन के लिए हमारे पास आएं। हमारा मकसद है कि आप बीमारियों को रोकने को प्राथमिकता दें।”

high blood pressure diabetes depression in young adults india
नियमित अंतराल पर डॉक्टर से सलाह जरुरी It is important to consult a doctor at regular intervals

उन्होंने कंपनी के निवारक स्वास्थ्य पर नवीनतम फोकस के बारे में बात करते हुए प्रोहेल्थ कार्यक्रम के बारे में बताया जो स्वास्थ्य विशेषज्ञों से नियमित अंतराल पर सलाह लेने में मदद करता है।
डॉ. रेड्डी ने कहा, “यह लोगों को कैंसर और अन्य गैर-संक्रामक बीमारियों की शुरुआत को रोकने के लिए अपने स्वास्थ्य का जायजा लेने का आग्रह करता है।”

यह भी पढ़ें

खून के कैंसर का इलाज अब आसान! नई तकनीकें दे रहीं हैं लंबी जिंदगी की उम्मीद

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार क्रांतिकारी स्वास्थ्य नीतियों को लाने के अपने दृष्टिकोण में “अभूतपूर्व” रही है, साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन का भी उल्लेख किया। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन” की सराहना Appreciation of “Ayushman Bharat Digital Health Mission”
उन्होंने भारत सरकार के “Ayushman Bharat Digital Health Mission” की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ये मिशन क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि “आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन लोगों का डाटा इकट्ठा करेगा। इस डाटा की मदद से बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है और बीमारी होने के संकेतों को भी समझा जा सकता है। सरकार इस मिशन के जरिए बीमारियों को रोकने की दिशा में अहम कदम उठा रही है।”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj