Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट देखने का है मन, तो जानें कहां-कैसे मिलेगी टिकट, कितनी होगी कीमत | Republic Day parade Beating Retreat ceremony how and where to get tickets in which cost

Last Updated:January 03, 2026, 11:43 IST
Republic Day & Beating Retreat Tickets: गणतंत्र दिवस परेड 2026 और बीटिंग रिट्रीट देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है. रक्षा मंत्रालय जल्द ही इन टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है. ये टिकट कब, कहां और कैसे मिलेंगी. साथ ही, इनकी कीमत क्या होगी, जानने के लिए पढ़ें आगे…
गणतंत्र दिवस परेड 2026 की टिकटों की बिक्री रक्षा मंत्रालय शुरू करने जा रहा है.
Republic Day & Beating Retreat Tickets: गणतंत्र दिवस परेड 2026 को देखने का सपना संजोए दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों के टिकटों की बिक्री की तारीखों की ऐलान कर दिया है. 26 जनवरी 2026 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड, 28 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल ऑफ बीटिंग रिट्रीट और 29 जनवरी को मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी.
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट दो श्रेणियों में मिलेंगे. एक टिकट की कीमत 100 रुपये होगी, जबकि दूसरी श्रेणी के टिकट 20 रुपये में उपलब्ध रहेंगे. टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से 14 जनवरी तक रोजाना सुबह 9 बजे से शुरू होगी और प्रतिदिन के लिए निर्धारित कोटा खत्म होने तक चलेगी. वहीं, बीटिंग रिट्रीट के फुल ड्रेस रिहर्सल, जो 28 जनवरी को आयोजित होगा, उसके टिकट की कीमत 20 रुपये रखी गई है. वहीं 29 जनवरी को होने वाले मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट 100 रुपये में मिलेंगे.
यह समारोह कर्यतव्य पथ के विजय चौक में आयोजित होता है. इसमें भारतीय सैन्य बैंड्स की मनमोहक प्रस्तुतियां देश-विदेश के दर्शकों को आकर्षित करती हैं.
टिकट ऑनलाइन मिलेंगी या फिर ऑफलाइन?रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दर्शक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन टिकट रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा दिल्ली में छह स्थानों पर बने टिकट काउंटरों से भी टिकट खरीदे जा सकेंगे. टिकट खरीदते समय आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोई वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.
कहां-कहां है ऑफलाइन टिकट के काउंटर्स?रक्षा मंत्रालय के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट काउंटर सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन रिसेप्शन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बनाए गए हैं. इन काउंटरों पर 5 से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं. मंत्रालय ने दर्शकों को सलाह दी है कि वे जिस फोटो पहचान पत्र से टिकट खरीदेंगे, वही पहचान पत्र परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के दिन भी साथ लेकर आएं. गणतंत्र दिवस समारोह 2026 से जुड़ी अन्य जानकारियां rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं.
About the AuthorAnoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
First Published :
January 03, 2026, 11:43 IST
homenation
गणतंत्र दिवस परेड-बीटिंग रिट्रीट देखने का है मन, जानें कहां-कैसे मिलेगी टिकट



