150 फीट की गहराई में अटकी मासूम की जान, रेस्क्यू जारी…सात जेसीबी कर रहीं बोरवेल की खुदाई

दौसा : आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन लोग अब भी सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. दौसा जिले में फिर एक बड़ा बोरवेल में बच्चा गिरने का हादसा हो गया, जिसमें एक पांच साल का मासूम घर के पास बने बोरवेल में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
300 फीट के बोरवेल में डेढ़ सौ फीट की गहराई में अटका बच्चास्थानीय लोगों ने बताया मासूम आर्यन करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है, जिसकी खुदाई का कार्य चालू कर दिया गया है और करीब सात जेसीबी मौके पर गड्ढे को खोदने का कार्य कर रही है वहीं मौके पर दर्जनों ट्रैक्टर भी कार्य कर रहे हैं जो मिट्टी को दूर डाल रहे हैं.
जिला कलेक्टर भी पहुंचे मौके पर यहां हुई घटनाजिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मासूम को सकुशल बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के पापड़दा इलाके में स्थित काली खाड़ गांव की ढाणी डांगडा में पांच वर्षीय मासूम आर्यन मीना (5) पुत्र जगदीश मीना खेलते समय घर के पास स्थित खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों को भी तुरंत सूचित किया गया. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, जिला परिषद सीईओ, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, एसडीएम यशवंत मीना, थाना प्रभारी मालीराम, दौसा विधायक डीसी बैरवा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचें.
पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है आर्यन परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश मीना के चार बेटे और एक बेटी हैं. इनमें आर्यन सबसे छोटा बेटा है. घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास की महिलाएं और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं. वही मौके पर जो अधिकारी भी पहुंचे हैं मैं भी परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
बोरवेल में लगाया गया है सीसीटीवी कैमरा बोरवेल में बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए भी अब सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. मौके पर पहुंची टीम के द्वारा बच्चों को से कुशल बाहर निकलने का प्रयास कर रही है और बच्चे को एक जुगाड़ बनाकर बाहर निकलने का प्रयास करने में लगी हुई है. वही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भी भीड़ लग गई है और हर कोई 5 वर्षीय आर्यन की झलक पाने को आतुर हो रहा है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 22:55 IST