700 फीट गहरे में फंसी मासूम, कोटपुतली में 17 घंटे से चल रहा रेस्क्यू, NDRF के हाथ अबतक खाली

हाइलाइट्स
कोटपुतली में 3 साल की मासूम बच्ची बोरवेल में फंसी.बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए 17 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन.
कोटपुतलीः राजस्तान के कोटपुतली जिले में बोरवेल में फंसी मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम को सफलता नहीं मिल पाई है. करीब 17 घंटे से मासूम फंसी हुई है. मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू के दौरान मिट्टी जाने से उपकरण पहुंचाने में परेशानी हो रही है, जिसके लिए लोहे की रॉड की मदद ली जा रही है. रात भर से परिजन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. समय-समय पर बच्ची का मूवमेंट देखा जा रहा है. रात के वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कैमरे में टेक्निकल खराबी आ गई. फिर टीम ने दूसरा कैमरा गड्ढे में डालकर बालिका की मूवमेंट की जानकारी ली. सांसद राव राजेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मासूम के परिजनों को ढांढस बंधाया. बता दें कि इससे पहले हाल ही में दौसा जिले में आर्यन नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया था, जिसके लिए करीब एक दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुले बोरवेल को लेकर सख्त कानून लाने की बात कही थी.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 06:50 IST