Research And Development Is Necessary In Science: Arora – साइंस में जरूरी है रिसर्च और डवलपमेंट:अरोड़ा

..डिजिटल बाल मेले में बच्चों से रूबरू हुए एलन इंस्टीटयूट के हेड आशीष अरोड़ा

जयपुर। एलन इंस्टीटयूट के हेड आशीष अरोड़ा ने शुक्रवार को बच्चों को साइंस के मुश्किल सवालों को हल करने का फॉर्मूला सिखाया। जयपुर के रोनित जैन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि साइंस में लॉजिक और कारण होते है। जिसकी एक प्रक्रिया होती है। आज देश में हम जो टेक्नोलॉजी हम देख रहे हैं वे सभी साइंस है, जिसे विकसित करने में समय लगा है। कई शोध के बाद यह संभव हो सका है। वहीं विज्ञान के कई विषय याद ना होने पर जब बच्चों ने सवाल किया तो अरोड़ा ने बताया कि साइंस में कोई भी चीज रटी नहीं जाती, उसे समझा जाता है। हम जितना समझेंगे, उतनी जल्दी अविष्कार कर पाएंगे। जिसके लिए हमें लिखने की आदत डालनी चाहिए। ताकि हमारा दिमाग उस विषय को समझने की स्थिति में आ सकें। दरअसल यह बात उन्होंने फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेले में बच्चों से संवाद के दौरान कही।
सेशन में दिल्ली की शानम अख्तर ने उनसे बच्चों के लगातार पढ़ाई में बिजी होने के कारण को-करिकुलम एक्टिविटीज न करने पर सवाल किया। जिसके जवाब में आशाीष अरोड़ा ने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट रखने की सलाह दी। ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई और जीवन के जरूरी काम को समय पर पूरा कर सकें। संवाद में एलन हेड ने बच्चों की करियर काउंसलिंग भी की। पलक ने कहा कि जीवन में क्या बनें? इस पर जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले दूसरों की मदद करने के लिए अपने आपको काबिल व्यक्ति बनाएं। इसके बाद डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवक, राजनेता जो भी बनना है उसके बारे में ध्यान दें। अरोड़ा ने बच्चों को पढ़ाई करते रहने की सलाह दी कोई भी बहाना बनाकर बच्चे अपनी शिक्षा से समझौता ना करें।