Research will be done on the golden carvings of the doors, windows and | राज्य की प्रसिद्ध हवेलियों के दरवाजों, खिड़कियों व झरोखों की स्वर्ण नक्काशी पर होगा रिसर्च
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 11:53:00 pm
केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई सीनियर फैलोशिप अवॉर्ड के तहत रजनीश हर्ष बीकानेर की स्थापत्य कला में अपना रिसर्च पेपर करेंगे।
राज्य की प्रसिद्ध हवेलियों के दरवाजों, खिड़कियों व झरोखों की स्वर्ण नक्काशी पर होगा रिसर्च
जयपुर। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई सीनियर फैलोशिप अवॉर्ड के तहत रजनीश हर्ष बीकानेर की स्थापत्य कला में अपना रिसर्च पेपर करेंगे। हर्ष वर्तमान में राजस्थान ललित कला अकादमी में सचिव के रूप में कार्यरत हैं और इस फैलोशिप के लिए चयनित होने वाले राजस्थान के एकमात्र कलाकार है। गौरतलब है कि मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2020-21 व 2021-22 की फैलोशिप अवॉर्ड एक साथ प्रदान किए हैं। वर्ष 2021-22 की रिसर्च फैलोशिप अवॉर्ड में विजुअल आर्ट श्रेणी में डॉ. रजनीश हर्ष को सीनियर फैलोशिप अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है। हर्ष ने बताया कि बीकानेर की हवेलियों में बने लकड़ी के दरवाजे, खिडक़ी व झरोखों में जो महीन कारीगरी अलंकृत है। वह इसी कलात्मक कार्य पर अपना रिसर्च पेपर लिखेंगे। उल्लेखनीय है कि ये हवेलियां 400.-500 साल पुरानी हैं और वर्तमान में इनमें से अधिकांश जर्जर अवस्था हैं। इनमें सोने की कलम ओर मथेरन कला का अद्भुत कार्य किया हुआ है। उस समय जिन कलाकारों ने ये लकड़ी के ऊपर कोरणी का कार्य किया है इस शोध पत्र में डॉ. रजनीश