Reserve Bank has started the process of changing 2000 notes | 2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान
जयपुरPublished: May 24, 2023 02:48:45 pm
2000 Rupee Note Exchange: किसी भी बैंक में एक बार में 2000 Rupees Note तक यानी 2000 के 10 नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी व्यक्ति को नोट बदलवाना हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, आपको सिर्फ कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।
2000 Rupee Note Exchange
2000 Rupee Note Exchange: राजस्थान समेत देशभर में 2000 के नोट को बदलने का सिलसिला मंगलवार से शुुरू हो गया है। पहले दिन बैंक शाखाओं में सामान्य स्थिति रही। सुबह से ही लोग विभिन्न बैंक शाखाओं में पहुंचकर नोट को बदलने के लिए जानकारी करते दिखे। प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बैंक भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने तथा स्थिति सहज बनाने को लेकर कवायद करते दिखे। 23 मई 2023 किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी व्यक्ति को बैंक से 2000 का नोट बदलवाना हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, आपको सिर्फ कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।