Politics
Big change in Congress before assembly election, Deepak Baij PCC Chief | विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सांसद दीपक बैज को बनाया छत्तीसगढ़ अध्यक्ष

Chhattisgarh Congress President : रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के करीब तीन माह पहले कांग्रेस आलाकमान (congress high command) ने 12 जुलाई को प्रदेश में बड़ा बदलाव कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में मौन सत्याग्रह के बाद देर शाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज (MP Deepak Baij) को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस जनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बैज को बधाई दी है।