Resolved to adopt healthy lifestyle | हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का लिया संकल्प
सभी ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का संकल्प लिया।
जयपुर। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रविवार को स्वस्थ भारत-अखण्ड भारत के उद्देश्य को लेकर रोशनी-2023 सीजन-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने और जंक फूड छोड़ने का संकल्प लिया। विशेषज्ञों ने टिप्स देते हुए लाइव सेशन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सेशन में जयपुर के अलावा अन्य शहरों से भी लोगों ने हिस्सा लिया और ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर द्वारा संचालित रोशनी कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. सुनील ढंड ने उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों के लक्षण, उपाए, ट्रीटमेंट आदि की जानकारी दी। प्रोग्राम में डॉ सुनील ढंड लिखित पुस्तक चीनी एक अहसास का विमोचन आचार्य बाल मुकुन्दाचार्य, आचार्य अवधेशाचार्य, आचार्य अनुपम जौली, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष फोर्टी, पवन गोयल, गिरधारी खण्डेलवाल, पार्षद पवन शर्मा ने किया।