Health
दांतों की हर परेशानी का रामबाण इलाज, इस आसान घरेलू नुस्खे से पाएं तुरंत राहत

रिपोर्ट (अंजू प्रजापति/रामपुर).अगर दांतों में लंबे समय से दर्द हो रहा है या मसूड़े सूज गए हैं, तो यह घरेलू नुस्खा अपनाकर राहत पाई जा सकती है. इससे न सिर्फ दांत दर्द कम होगा, बल्कि मसूड़ों की समस्या भी जड़ से खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं इस असरदार नुस्खे के बारे में.